गुरुग्राम: 24 नवंबर 2025
विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम व अर्पित जैन IPS, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम के निर्देशानुसार महिला थाना सैक्टर-51, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आज दिनांक 24 नवंबर 2025 G.A.V Public School Sec-50 gurugram में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके स्टॉफ को विभिन्न प्रकार के अपराधों (महिला अपराध, साईबर अपराध ,सोशल मीडिया क्राइम, सेल्फ डिफेंस इत्यादि), अपराधों की पहचान, अपराधों से बचाव और अपराध होने पर क्या करें इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस टीम द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित स्टॉफ को विभिन्न प्रकार के अपराधों के लिए लागू किए गए सजा के प्रवधानों सहित विशेष अधिनियमों (साइबर स्टॉकिंग,साइबर मार्फिंग, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर फ्रॉड) के बारे में भी जानकरी देकर जागरूक किया गया।
▪️इस दौरान पुलिस टीम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित स्टॉफ को पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिए डॉयल-112 सेवा के बारे में बताते हुए उन्हें पुलिस की दुर्गा शक्ति व डॉयल-112 ऐप्स को अपने मोबाईल में इंस्टॉल करने व इन ऐप्स का प्रयोग करने के बारे में बताया गया। इनके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का पालन करना व विभिन्न प्रकार के साईबर अपराधों/अपराधियों की पहचान व बचाव व उनके निवारण इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
▪️इस जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से उपरोक्त जानकारी देकर महिलाओं को जागरूक करने पर सभी ने पुलिस टीम का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित करने की अपील की है।
