विश्व कप 2023 : ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप के दौरान लगा एक बड़ा झटका , कंगारू टीम से ये खिलाडी बाहर
चंडीगढ़, 03 नवंबर। पांच बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम को विश्व कप 2023 के अभियान में लगा एक बड़ा और करारा झटका | कंगारू टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ मिचेल मार्श इस विश्व कप से अनिश्चित समय के लिए बहार हो गए हैं | मिचेल मार्श जो की बल्लेबाज़ी के साथ तेज़ गेंदबाज़ी भी किया करते हैं उनके न होने से कंगारू टीम को बहुत भरी नुकसान पंहुचेगा क्योंकि वह आल राउंडर होने के साथ एक अच्छे फील्डर भी हैं साथ मार्श इस विश्व कप में अच्छी फॉर्म में भी चल रहे हैं | मिचेल मार्श अपने निजी कारणों की वजह गुरुवार को भारत से स्वदेश लौट गए | ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कम्मिंस ने बयान में कहा कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को एक महत्वपूर्ण मैच खेलना है ऐसे में यह उनकी टीम के लिए एक बड़ी परेशानी का सबक है क्योंकि दुसरे ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पहले ही गोल्फ कोर्स में चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं | इसलिए टीम में मिचेल मार्श की वापसी की समयसीमा की पुष्टि की जाएगी |