बेंगलुरु 4 नवंबर , विश्व कप 2023 में 4 नवंबर को न्यूज़ीलैंडऔर पाकिस्तान का मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है , इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतर न्यूज़ीलैंड को बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया है | दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत अहम है , इस समय अंक तालिका में न्यूज़ीलैंड चौथे और पाकिस्तान छठे स्थान पर है | न्यूज़ीलैंड ने इस विश्व कप में अपना आगाज़ बहुत शानदार अंदाज़ में किया था परंतु पिछले कुछ मुकाबले उनके लिए अच्छे नहीं रहे हैं तो वहीं पाकिस्तान ने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की थी | न्यूज़ीलैंड टीम के सबसे महानतम बल्लेबाज़ों में एक केन विलियमसन इस विश्व कप में अभी तक चोट की वजह से बाहर चल रहे थे परन्तु इस मुकाबले में खेलने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं साथ ही वह इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के कप्तानी भी कर रहे हैं |
बेंगलुरु पिच रिपोर्ट
यूँ तो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच अक्सर बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल होती है , इस मुकाबले में भी यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए बहुत अच्छी है , इसलिए बाबर आज़म ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया है | अनुमान लगाया जा रहा है कि ये मुकाबला बहुत हाई स्कोरिंग हो सकता है |