केंद्रीय सुरक्षा बल, हरियाणा पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे तैनात डीसी ,एसपी को सख्त निर्देश
हरियाणा मेवात के नूहं नलड शिव मंदिर में भारी संख्या में पहुंचेंगे शिवभक्त
प्रदेश भर के शिव मंदिरों में चड़ाया जायेगा जल
नुहू,मेवात। राजस्थान की सीमा के साथ लगते हुए हरियाणा प्रदेश के मेवात नूंहू के नलड शिव मंदिर में जल अभिषेक यात्रा में शामिल होने के लिए हरियाणा प्रदेश के अलावा केंद्रीय विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी शामिल होंगे सभी शिव भक्तों को पिछले 15 दिनों से मेवात पहुंचने कि अपील की जा रहा है ।
विश्वशनीय सूत्रों के अनुसार हरियाणा विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार पूर्व न्यायाधीश के अलावा विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय नेतृत्व के पदाधिकारी आलोक और केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन के पहुंचने की जानकारी मिल रही है, क्योंकि पिछले दोनों भी संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन अपने परिवार के साथ मेवात के शिव मंदिर में पहुंचे थे जहां पर टकराव बन गया था और आधा दर्जन लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था तथा सैकड़ो गाड़ियां जला दी गई थी दुकानों में आग लगा दी गई थी मेवात की इस घटना से कई प्रदेशों में तनाव बढ़ गया था , जगह-जगह आगजनी होने लग गई थी सैकड़ो युवा जेल की सलाखों के पीछे हैं जिनके परिवार अपने बच्चों को जेल से निकलने के लिए जहां राजनीतिक नेताओं के घरों के चक्कर लगा रहे हैं वही अपने परिवार के बच्चों को निर्दोष बता रहे हैं।
मेवात में आग अभी ठंडी नहीं हुई फिर यात्रा
अभी तो मेवात में पिछले दोनों हुए दंगे कि आग ठंडी नहीं हुई और फिर ऐलान कर दिया गया की मेवात के नलड शिव मंदिर में जल अभिषेक किया जाएगा और उसके बाद यात्रा निकाली जाएगी जबकि हरियाणा गृह मंत्रालय की ओर से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि अभी मेवात में दंगे शांत नहीं हुए हैं और यात्रा की इजाजत नहीं दी जा सकती लेकिन गृह मंत्रालय की ओर से अनुमति नहीं देने के बावजूद भी मेवात में यात्रा निकालने की तैयारी पूरी की गई है।
कुछ 27 को तो कुछ 28 को मेवात के नूह में पहुंचेंगे शिव भक्त
27 अगस्त की शाम से ही शिव भक्त जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर इधर-उधर से अपने-अपने साधनों से मेवात पहुंचेंगे और विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के नेता अपने-अपने गांव में कस्बों में शहरों मे शिव मंदिरों पर हवन यज्ञ कर जल अभिषेक के बाद मेवात के लिए रवाना होंगे दिल्ली जयपुर हाईवे पर मानेसर में शनि मंदिर के पास बने शिव के मंदिर में सैकड़ो युवा जल अभिषेक कर मेवात के लिए भारी संख्या में रवाना होंगे वही गुरुग्राम से भी काफी संख्या में शिव भक्तों के जाने की सूचना मिल रही है, सोहना , पलवल, फरीदाबाद गुरुग्राम, रेवाड़ी, राजस्थान के अलवर, भिवाड़ी ,दिल्ली ,सोनीपत ,पानीपत, हिसार और सिरसा के अलावा अंबाला से भी शिव भक्तों के पहुंचने की जानकारी लगातार मिल रही है।
भगवान के मंदिर में किसी से जाने की इजाजत की जरूरत नहीं आस्था के अनुसार होती है पूजा, यशवंत शेखावत
भगवान के मंदिरों में पूजा पाठ करने के लिए किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं होती आस्था के अनुसार पूजा पाठ की जाती है और भगवान के मंदिर में कौन सा पाठ करना है कब जाना है इसकी अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं होती जहां तक मेवात की बात है हिंदुओं की आस्था है शिवजी का मंदिर है सावन का आखिरी सोमवार है जल अभिषेक करने के लिए मंदिरों में हर व्यक्ति हर जगह जाता है मेवात में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते पिछले दिनों कुछ तनाव बन गया था लेकिन अब की बार ऐसा नहीं होगा उन्हें पूरा विश्वास है।
डीसी एसपी अलर्ट मोड में
केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ रखेंगे पाल-पाल की जानकारी
अबकी बार नहीं खाएंगे धोखा
मेवात में दंगों के बाद केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए हुए हैं और पुलिस अधीक्षक एवं जिला उपायुक्त हरियाणा सरकार की सड़क तरफ से सख्त निर्देश है मेवात का माहौल में बिगड़ने पाए अगर कोई घटना घटती है तो उसकी जिम्मेवार वहां की प्रशासनिक व्यवस्था होगी किसी भी सूरत में उन अधिकारियों को नहीं बक्शा जायेगा जो लापरवाही बरतेंगे।