- शराब के ठेकेदार की जीत से सरकार की छवि धूमिल
- 3 दिनों से ठेके के बाहर बच्चों सहित बैठी हैं सैकड़ों महिलाएं
गुरुग्राम। दिल्ली जयपुर हाईवे हीरो हौंडा चौक के समीप गुरुग्राम का गांव खांडसा चौक पर शराब के ठेके को लेकर पिछले 3 दिनों से खांडसा गांव की महिलाएं अपने छोटे बच्चों को लेकर ठेके के बाहर धरने पर बैठी हुई और लगातार हरियाणा सरकार एवं आबकारी विभाग से इस ठेके को हटाने की मांग कर रही है वही शराब के ठेकेदार की जीत से जहां हरियाणा सरकार की छवि धूमिल हो रही है वही भाजपा से महिलाएं दूरी बनाने लग गई जिसका कारण गांव के चौक पर स्कूल के पास शराब के ठेका है जहां पर के पीने वालों की भीड़ लगी रहती है । ग्रामीणों के अनुसार शराब के नशे में दिल्ली जयपुर हाईवे पर कई दुर्घटना भी घट चुकी है ।
महिलाओं की लगातार मांग है कि शराब के ठेके को यहां से बदला जाए। मगर आबकारी विभाग को शराब के ठेकेदार की जीद से भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता भी अब दूर होने लगे क्योंकि गांव में साथ सत्ताधारी पार्टी के नेता भी हैं और नगर निगम चुनाव के प्रत्याशी भी ग्रामीणों का साथ दे रहे हैं जिसके चलते सरकार से धीरे-धीरे खांडसा गांव के निवासी दूरी बनाते जा रहे हैं । वही सरकार और आबाकारी विभाग ग्रामीणों का साथ ना देकर शराब के ठेकेदार के साथ खड़े हैं।
खांडसा निवासी सुधा देवी, उर्मिला देवी, कमलेश, मिथिलेश, कांता, विमल आदि महिलाओं ने कहा कि हमारे गांव के अधिकतर युवा बच्चे इस शराब के ठेके के कारण नशे की ओर बढ़ रहे हैं उर्मिला देवी ने बताया कि शराब के ठेके के चलते के के युवाओं की जान चली गई अब छोटे-छोटे बच्चे का निकलना यहां से दुर्लभ हो रहा है शराब पीकर सड़कों पर पड़े रहते हैं बहन बेटियों को छेड़ते हैं मारपीट होती है और नशे के चलते हैं दिल्ली जयपुर हाईवे पार करते समय दुर्घटनाएं बढ़ रही है लेकिन सरकार की इस ओर ध्यान नहीं है कई बार मांग कर चुके हैं कि इस गांव से ठेके को हटाया जाए और कहीं शिफ्ट किया जाए ।
रिंकू प्रधान ने कहा कि जब तक यह शराब का ठेका नहीं हटेगा तब तक गांव की महिलाएं बच्चे सीनियर सिटीजन शराब के ठेके को खुले नहीं देंगे क्योंकि इस शराब के ठेके से सड़क दुर्घटनाओं में तो बढ़ोतरी हो रही है वही गांव की बहन बेटी की इज्जत भी सुरक्षित नहीं है शराब के नशे में युवा सड़कों पर पड़े रहते हैं घरों के सामने सोच करते हैं और जब महिलाएं विरोध करती हैं तो नशे में चूर शराबी महिलाओं को गालियां निकालते हैं जिससे आए दिन झगड़ा होता रहता है मारपीट होती रहती हैं मगर शराब के ठेकेदार को यहां से मोटी कमाई होती है और पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम शराब पीकर सड़कों पर युवा पड़े रहते हैं जयपुर की तरफ से आने वाले वाहनों से शराबी टकराते रहते हैं और पुलिस के जवान दुर खड़े देखते रहते हैं ।
- दिल्ली जयपुर हाईवे हीरो हौंडा चौक के दोनों तरफ पांच सितारा होटल की तर्ज पर शराब के ठेके
- दिल्ली जयपुर हाईवे की बात की जाए तो जगह-जगह पांच सितारा होटल की तर्ज पर शराब के ठेके बने हुए हैं आज दिन इन शराब के ठेकों से दिल्ली जयपुर हाईवे पर सड़क दुर्घटना घटती रहती है लेकिन हरियाणा सरकार को टैक्स के माध्यम से मोटी रकम चाहिए जिले की जनता मरे या जिए सरकार एवं प्रशासन के से कोई लेना-देना नहीं।