मास्टर ब्लास्टर रहे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लखनऊ में कुत्ते ने काट लिया. ये घटना रविवार को हुई। बताया जा रहा है कि अर्जुन तेंदुलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस करने के बाद बाहर किसी दुकान में बन-मक्खन खाने गए थे. तभी एक कुत्ते ने उनके हाथ में काट लिया. अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल मैच खेलने लखनऊ आए हैं। फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. एक वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर खुद कुत्ते के काटने के बारे में बताते नजर आए.
बता दें कि लखनऊ की सड़कों पर आवारा कुत्तों की कमी नहीं है. नगर निगम के कर्मचारी इन कुत्तों को पकड़कर ले जाते हैं. इसके बाद बधिया करके उनको वापस उसी जगह छोड़ा जाता है. कुत्तों के काटने की हाल के दिनों में तमाम घटनाएं घरों में भी हुई हैं. इसके बाद लखनऊ नगर निगम ने कुत्ता पालने वालों के लिए लाइसेंस लेना जरूरी कर दिया है. लखनऊ में घर में पले एक पिटबुल कुत्ते ने खाना देते वक्त घर पर ही महिला पर हमला कर दिया था। इस हमले में महिला को पिटबुल कुत्ते ने इतनी बुरी तरह नोचा था कि उनकी खून बहने से मौत हो गई थी. इस घटना की काफी चर्चा रही थी.
घटना के बाद खतरनाक पिटबुल कुत्ते को नगर निगम के कर्मचारी ले गए थे। उसका व्यवहार जांचा गया था. जिसके बाद उसे डॉग शेल्टर भेज दिया गया. अब अर्जुन तेंदुलकर पर कुत्ते के हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नगर निगम ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और इलाके में उस कुत्ते की तलाश कर उसे भी डॉग शेल्टर में भेजने की तैयारी की जा रही है. इस मामले में अभी मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.