- गुरुग्राम शहर की मंडियों में बढ़ते सब्जियों के दामो से जनता हुई परेशान
- गुरुग्राम,29 जून, इन दिनों हर और सब्जी की कीमत बढ़ी हुई है। क्योंकि बारिश का मौसम है और सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी होना लाजमी भी है, लेकिन गुरुग्राम शहर के लोगो का कहना है की सब्जियां इस बार बाकि सालों की तुलना में कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है क्योंकि गुरुग्राम में हर और सब्जियों की कीमत लगभग सौ के पार तो है ही। यहां लोगो के अनुसार टमाटर हो ,गोभी हो या कोई भी और सब्जी हो, वो सभी सब्जियों के दाम आज आसमान छू रहे है। क्योंकि आज यहां टमाटर 120 रूपये किलो तो गोभी 150 किलो है और इतनी महंगी सब्जियों के चलते लोगो को ये खाना भी मुश्किल हो रही है जिसके चलते लोग इस महंगाई से परेशान है।
- कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है की अगर ऐसे ही चलता रहा तो उनका तो जीना ही मुश्किल हो जायेगा।
- क्या कहना है यहां के सब्जियां बेचने वाले दुकानदारों का
- दुकानदार रमेश ,मोनू, अमीचंद आदि का कहना है की सभी सब्जिया थोक से ही इतनी महंगी आ रही है तो इसलिए ही सब्जयों के दाम बड़े हुए है। दुकानदार दुलीचंद ने बताया की थोक से टमाटर 90 रुपया किलो तो गोभी 120 रुपया किलो मिल रही है जिसके कारण ही हमें इतनी महंगी सब्जिया बेचनी पड़ रही है। ये सभी सब्जिया बारिश के चलते महंगी हुई है लेकिन कहा जा रहा है की जल्द ही सभी सब्जिया दोबारा से मंदी हो जाएगी।
- सब्जियां ख़रीदने मण्डी में पहुँचे ग्राहको का क्या है कहना
- गुरुग्राम की खांडसा मण्डी में सब्जी खरीदने पहुँची पूजा का कहना है की पिछले महीने गोभी की कीमत 30 रूपये किलो तो टमाटर की कीमत सिर्फ 20 रूपये किलो थी, लेकिन अचानक अब ये कीमत इतना बढ़ जाना कुछ समझ नहीं आ रहा।
- इसी मण्डी में सब्जिया ख़रीदे हुए एक और व्यक्ति जतिन अग्रवाल ने बताया की सब्जियों के बढ़ते दाम हमारे कंट्रोल से बहार जा रहे है और अगर आगे भी ऐसा ही रहा तो इतनी महंगी कोई भी सब्जी खरीदना हमारे लिए बहुत मुश्किल होगा।