लोगो का कहना ये कैसी साइबर सिटी जहां पर इतनी ज्यादा गँदगी
- गुरुग्राम,30 जून : साइबर सिटी गुरुग्राम में इन दिनों हर और गंदगी से बुरा हाल है क्योंकि इस वक्त गुरुग्राम के ज्यादातर चौक-चौरहायों और मंडियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसी कड़ी में हम बात करे गुरुग्राम की खांडसा मंडी और सदर बाज़ार वाली सब्ज़ी मंडी की, तो वहां गंदगी से इतना बुरा हाल है की वहां तो गंदगी की बदबू के कारण साँस लेना भी मुश्किल हो जाता है। इन मंडीयो में बारिश के बाद तो कीचड़ और गँदगी हर तरफ फ़ैल जाती है जिससे की यहां से लोगो का निकलना भी मुश्किल हो जाता है।
- क्या कहना है मंडीयो में दुकान लगाने वालो का
- खांडसा मंडी में दुकान लगाने वाले दुकानदार अब्दुल,राज और शेखर का कहना है की यहाँ बारिश हो जाने के कारण बहुत ज्यादा गन्दी हो जाती है जिससे हर और कीचड़ और कूड़ा फेल जाता है, जिससे की बदबू बहुत आती है और इसके चलते ग्राहक भी मंडी में सब्जिया खरीदने के लिए ज्यादा अंदर तक नहीं आते है। इसके अलावा सदर बाजार वाली सब्जी मंडी के दुकानदारों का कहना है की यहां तो हर और कूड़े के ढेर लगे हुए है जिससे की आवारा पशु भी इस तरफ आकर्षित होते है लेकिन उसके बाद भी प्रसासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है।
- इन मंडियों में ख़रीददारी करने वाले लोगो का क्या है कहना
- खांडसा मंडी और सदर बाजार वाली मंडी में खरीददारी करने वाले राजू,रीना,कोमल और राहुल का कहना है की इन मंडियों में गन्दी का तो इतना बुरा हल है की यहां पर सब्जिया खरीदने आने तक का मन नहीं करता लेकिन क्या करे उनकी मज़बूरी है, जिसके चले उन्हें यहां आना पड़ता है। लेकिन इस गन्दी के चलते एक दिन वो बीमार जरूर हो जायेंगे। उन लोगो का ये भी कहना है की जिला प्रसासन को इस बढ़ती गंदगी पर जल्दी कोई कड़े कदम उठाने चाहिए जिससे की यहां आने पर बीमारी का खतरा न हो।
- वही राजू नाम के एक युवा का कहना है की ये कैसी साइबर सिटी है जहां पर इतनी ज्यादा गँदगी है।