- निजी स्वार्थ से वशीभूत विधायक सोमबीर सांगवान रोड से लेकर विधानसभा तक बोलते हैं झूठ
चरखी दादरी : दादरी के पूर्व विधायक राजदीप फौगाट ने विधायक सोमबीर सांगवान द्वारा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के दादरी दौरे को लेकर उठाए गए सवालों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शनिवार को यहां प्रेस को जारी बयान में राजदीप फौगाट ने कहा कि जो विधायक साढ़े तीन साल में कई बार सरकार से समर्थन वापसी की बात कह चुका हो, वह उपमुख्यमंत्री द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का जिक्र ना ही करे तो बेहतर है। पूर्व विधायक राजदीप फौगाट ने कहा कि मंत्री बनने की महत्वाकांक्षा में विधायक जैसे पद पर बैठे व्यक्ति को गरिमा में रहकर तथ्यों के आधार पर बात कहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन सालों के दौरान बारिश के कारण जब शहर में जलभराव के कारण सैंकड़ों दुकानों में काफी नुकसान हुआ, उस समय स्थानीय विधायक एक बार भी प्रभावित बाजारों में जाकर दुकानदारों से नहीं मिले। दुकानदारों को हुए नुकसान को लेकर विधायक सोमबीर ने एक बार भी पैरवी नहीं की और आज वे खुद को जनहितैषी होने का दम भर रहे हैं। फौगाट ने कहा कि विधायक को इस बात को लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि साढ़े तीन साल के दौरान वे क्षेत्र की जनता के कितने सुख-दुख में शामिल हुए। आज तक कितने दुकानों या घरों में जाकर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी हैं और उनका समाधान करवाया है। राजदीप फौगाट ने कहा कि सामाजिक संस्थानों और गणमान्य लोगों के संघर्ष की बदौलत दादरी में सरकारी कालेज की घोषणा हुए तीन साल हो चुके हैं लेकिन यहां के विधायक ना अभी तक कालेज के लिए जमीन तक मुहैया नहीं करवा सके हैं और ना ही टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के पद स्वीकृत करवा पाए हैं। पूर्व विधायक राजदीप फौगाट ने कहा कि वर्तमान विधायक ने अपने विधायक काल के दौरान केवल अपने निजी लाभ के कार्यों में रुचि दिखाई हैं। दादरी शहर के सबसे बड़ी समस्या ठप सीवरेज सिस्टम, दूषित जल की निकासी ना होना और सीवरेज मिश्रित पेयजल सप्लाई के स्थाई समाधान के लिए विधायक द्वारा कोई कदम नहीं उठाए गएश उन्होंने केवल मात्र दादरी की जनता को बरगलाने के लिए झूठ बोलने का काम किया है। राजदीप फौगाट ने कहा कि विधायक सोमबीर सांगवान ने दादरी की जनता के साथ-साथ प्रदेश के विधानसभा तक झूठ बोलकर वाहवाही लूटने की प्रयास किए हैं। पूर्व विधायक राजदीप फौगाट ने कहा की दादरी जिले की जनता ने सदैव डॉ अजय सिंह चौटाला के ऊपर आशीर्वाद और प्यार बनाए रखा है। यह क्षेत्र डाॅ अजय चौटाला की कर्मभूमि है। उन्होंने सांसद रहते क्षेत्र के विकास के लिए अनेक बड़ी परियोजनाएँ स्वीकृत करवाई। इसके अलावा डाॅ अजय सिंह चौटाला ने दादरी जिले के हजारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा कर आर्थिक रूप से सक्षम बनाया। राजदीप फौगाट ने कहा कि दादरी विधायक को ओच्छी और निम्न स्तर की राजनीति करने की बजाय दादरी के लोगों का एहसान उतारने का प्रयास करना चाहिए।