मौका मिलने पर जेजेपी ही करेगी 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन – अजय चौटाला
- मजबूती से आगे बढ़ रही चौ देवीलाल की सेना, राजस्थान में जेजेपी की चाबी से खुलेगा विधानसभा का ताला – दुष्यंत चौटाला
- दादरी, 18 सितंबर। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन पर सवाल उठाने वाली इनेलो ने सारी उम्र कांग्रेस का विरोध किया था लेकिन आज इनेलो कांग्रेस की गोद में बैठने को तैयार है। अजय चौटाला ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठकों में शामिल होने के लिए इनेलो ने पटना, मुंबई, बैंगलोर की रेल टिकट बनवाई लेकिन सारी टिकटें धरी की धरी रह गई क्योंकि इनेलो को किसी ने निमंत्रण नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यहां तक इनेलो जननायक चौधरी देवीलाल के जयंती कार्यक्रम में भी पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का मंच पर स्वागत करने को तैयार है। वे रविवार को जेजेपी की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की दादरी में आयोजित नव संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। अजय चौटाला ने कहा कि मौका मिलने पर जेजेपी ही 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन करेगी। वहीं रैली में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दादरी में औद्योगिक क्लस्टर बनाने की घोषणा की। उन्होंने राजस्थान में जेजेपी की चाबी से विधानसभा का ताला खोलने की भी बात कही।
- गठबंधन सरकार ने बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर 2750 रुपए की है
डॉ. अजय सिंह चौटाला ने हा कि जेजेपी गठबंधन सरकार में हिस्सेदार बनकर चौ. देवीलाल की तरह अपने एक-एक चुनावी वादों को अमलीजामा पहना रही है। अजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस भी इनेलो की तरह भ्रम फैलाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज में किसानों को लूटने वाली कांग्रेस सरकार में बुढ़ापा पेंशन कितनी बढ़ाई गई, ये हुड्डा बताएं ? जबकि गठबंधन सरकार ने बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर 2750 रुपए की है। अजय चौटाला ने यह भी कहा कि मौका लगने पर जेजेपी वादे मुताबिक 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन करने का काम करेगी।
पूर्व कांग्रेस सरकार में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा का सड़क विकास कार्यों में बहुत बुरा हाल था
विशाल रैली को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पदमा स्कीम के तहत 25 से 100 एकड़ की भूमि में औद्योगिक क्लस्टर बनाने की योजना बनाई है और इस योजना के तहत दादरी में जमीन उपलब्ध होने पर औद्योगिक क्लस्टर बनाया जाएगा क्योंकि लंबे समय से क्षेत्र के लोग यहां औद्योगिक प्रोजेक्ट की मांग कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा का सड़क विकास कार्यों में बहुत बुरा हाल था। कलानौर के बाद इस क्षेत्र में सड़कें नहीं बनाई जाती थी लेकिन मौजूदा सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतर सड़कों का जाल बिछाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 152-डी राजमार्ग, नया नेशनल हाईवे, बौंद वाली सड़क का 100 करोड़ रूपए की लागत से चौड़ीकरण कार्य, दादरी में नई बाईपास, बाढड़ा में करीब 300 करोड़ रूपए से सड़क विकास कार्य करवाए, दादरी में करीब 180 करोड़ रूपए से सड़क विकास कार्य हुए, गांव चिड़िया से रेवाड़ी को जाने वाली सड़क के लिए 71 करोड़ रुपए मंजूर करवाए। इनके अलावा सरकार ने दादरी में जलभराव की समस्या दूर करने के लिए 155 करोड़ रुपए मंजूर किए, दादरी में तीन मंजिला नया सचिवालय, 100 एकड़ में नई पुलिस लाइन, जेल, मेडिकल कॉलेज, बस अड्डा बनाया जाएगा। वहीं 22 करोड़ रूपए से बौंद गांव में कॉलेज के सुधारीकरण पर खर्च किए जा रहे है और गांव कादमा में भी नया कॉलेज बनाया जा रहा है।