गुरुग्राम: 24 अक्टूबर 2025
दिनांक 23/24.10.2025 को पुलिस थाना DLF -29, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करके राहगीरों को परेशान करने वाले 04 व्यक्तियो को अम्बेडकर कॉलोनी चकरपुर, गुरुग्राम से काबू किया, जिनकी पहचान प्रकाश निवासी अम्बेडकर कॉलोनी, गुरुग्राम, 2. शिवम् राठौर निवासी गांव भोगांव थाना मोहमद शहीद जिला मैनपुरी उतर-प्रदेश, 3. मोहम्मद अलाउद्दीन निवासी गांव केसरु धर्मपुर थाना चंदौती जिला गया बिहार तथा 4. मोहम्मद मनान निवासी वार्ड नंबर 07 मलापट्टी थाना नया बरगमां जिला अररिया बिहार के रूप में हुई।
▪ पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उपरोक्त आरपियों के खिलाफ थाना डीएलएफ सैक्टर-29, गुरुग्राम मे आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया। अभियोग का अनुसन्धानाधीन है।
