- सिरसा,08 जुलाई : सिरसा शहर व पास पड़ोस के क्षेत्र में शनिवार बाद दोपहर जमकर बारिश हुई। बारिश से मौसम के खुशगवार हो जाने से आमजन व मवेशियों ने गर्मी से राहत महसूस की। वहीं दूसरी ओर जन स्वाथ्य विभगा द्वारा बरसाती पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था ना कर पाने के कारण शहर के सरकुलर रोड़,डा.अम्बेडकर सर्किल,जनता भवन रोड़ पर पानी जमा हो गया। सड़कों पर खड़े पानी में कार,स्कूटर आदि वाहन पानी में बंद हो गए। पानी निकासी का उचित प्रबंध ना होने से गलियां नहरों की तरह बनी नजर आई। अधिक पानी भर जाने से दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान भी बंद करने पड़े।
- वहीं,दूसरी ओर बारिश के कारण नरमा,कपास आदि की फसल लहलहाती नजर आई। जिससे किसानों के चेहरों पर रौनक दिखी। धान रोपाई के चल रहे काम के दौरान बारिश हो जाने से किसान खुश हैं। किसानों का कहना है कि धान की रोपाई में बारिश काफी सहारा मिलेगा वहीं अब से पहले हुई रोपाई वाली फसल को भी लाभ मिलेगा।
- कृषि उप निदेशक बाबू लाल का कहना है कि आज हुई बारिश फसलों के लिए लाभकारी है। जहां धान रोपाई में किसानों को भूमि की जल सिंचाई में सहारा मिला है वहीं नरमा कपास की फसल में पनप रहे रोगों पर भी रोक लगेगी।