
12 अगस्त को गुरुग्राम में होगा एचआईवी/एड्स जागरूकता पर आईईसी अभियान का शुभारंभ
गुरुग्राम, 07 अगस्त।
गुरुग्राम में आगामी 12 अगस्त को हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (एचएसएसीएस) द्वारा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के सहयोग से एचआईवी/एड्स जागरूकता पर आधारित आईईसी अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-14 में हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य, आयुष, चिकित्सा शिक्षा मंत्री कुमारी आरती सिंह राव इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी।
सिविल सर्जन डॉ अलका सिंह ने बताया कि डिजिटल माध्यमों के जरिये एचआईवी/एड्स से संबंधित सटीक जानकारी, बचाव के उपाय, उपचार की सुविधाएँ, और भ्रांतियों का निवारण विषयक जानकारी देने वाले इस कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के एसीएस एवं एचएसएसीएस के चेयरमैन सुधीर राजपाल, डीजीएचएस (विभागाध्यक्ष) डॉ. मनीष बंसल, डीजीएचएस (पी) डॉ. कुलदीप सिंह, परियोजना निदेशक एचएसएसीएस डॉ. सुखवीर सिंह विशिष्ट रूप से उपस्थित रहेंगे।
सिविल सर्जन ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, कॉलेज स्टाफ, स्वास्थ्य कर्मी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि आईईसी अभियान युवाओं को जागरूक करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम होगा, जिसमें सोशल मीडिया, वीडियो, डिजिटल पोस्टर एवं इंटरेक्टिव तकनीकों का उपयोग किया जाएगा।