राजेंद्र कुमार
सिरसा 4 अक्टूबर। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद की 37वीं बैठक का आयोजन बुधवार को विश्वविद्यालय के सी वी रमन भवन के सेमिनार हॉल में किया गया और इस बैठक में विद्यार्थी हित से जुड़े 30 से अधिक एजेंडों को पारित किए गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए शैक्षणिक परिषद के सभी सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा अपने विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह 10वी बैठक है और विश्वविद्यालय के अंदर बी फ ार्मेसी, इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम, तथा यूनिवसिज़्टी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज के माध्यम से विभिन्न रोजगारन्मुखी पाठ्यक्रम प्रारम्भ करके न केवल 12वी पास विद्यार्थियो के लिए विश्वविद्यालय के द्वार पढ़ाई के लिए खोले बल्कि उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित किए गए।
बैठक में सर्वप्रथम शैक्षणिक परिषद की 36 वीं बैठक के मिनट्स को कंफ र्म किया गया। तदोपरांत विभिन्न विभागों के 10 से अधिक पीएचडी शोधार्थियों के टॉपिक, शोध निर्देशकों को अनुमोदित किया गया। बैठक के माध्यम से बी फ ार्मा पाठ्यक्रम की हैंडबुक ऑफ इनफ ार्मेशन को भी अनुमोदित किया गया। इसके अतिरिक्त मनोविज्ञान,लाइफ स्किल्स, बी टेक आर्टिफिशीयल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग सहित अनेक प्रोग्राम्स के सिलेबस को सर्वसम्मति से पास किया गया। इसके अतिरिक्त बी एड, बी टेक, बी फ ार्मा, एम टेक, बी एस सी बी एड, बी ए बी एड तथा एम एड के अकादमिक केलेन्डर को भी पास किया गया। बैठक में दिव्यांगजनस तथा पर्सन विद स्पेसिफिक लर्निंग डिसैबिलिटीज के अध्यापन हेतु मानको के अनुरूप क्रेडिट बेस्ड कोर्स ऑन पेडगोजिकल आस्पेक्ट्स को भी पास किया गया। इसके उपरांत विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए एफिलिएटेड कॉलेजेस, यूएसजीएस तथा यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स में बढ़ाई गई सीटों को भी स्वीकृत किया गया। इस बैठक में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार गहलावत, विभिन्न संकायों के प्राध्यापक उपस्थित थे। डायरेक्टर जनरल ऑफ हॅायर एजुकेशन के नॉमिनी के रूप में उपनिदेशक मीनाक्षी सिंह, कुरुक्षेत्र से डॉ. अनिल गुप्ता, प्रोफेसर देवेंदर सिंह, रोहतक से प्रोफेसर प्रीत सिंह ने भाग लिया।