सिरसा मेें 10 लाख से अधिक की चोरीशुदा संपति बरामद
- सिरसा,06 जुलाई : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार मंडल श्रीकांत जाधव के निर्देशानुसार चलाए गए सीलिंग प्लान के तहत आज सिरसा जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के नेतृत्व में सीलिंग प्लान अभियान चलाया गया। सीलिंग प्लान के दौरान पंजाब तथा राजस्थान सीमा को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक सील किया गया। इस दौरान 68 स्थानों पर नाके लगाए गए तथा समूचे जिला की लगभग पुलिस जिसमें शामिल 51 मोटरसाइकिल राइडर्स तथा 56 पेट्रोलिंग पार्टियों ने इस अभियान में भाग लेकर अपराधिक किस्म के लोगों तथा गैरकानूनी धंधे करने वालों पर पैनी नजर रखी।
- पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने शहर सिरसा ,सिविल लाईन सिरसा तथा सदर थाना सिरसा सहित अनेक थाना क्षेत्रों में जाकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को परखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीलिंग प्लान के दौरान गैरकानूनी धंधा करने वालों तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 495 वाहनों को चेक करते हुए यातायात नियमों की अवेहलना करने के आरोप में 158 वाहनों के चालान काटे गए।
- पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा ने आगे बताया कि जून माह में विभिन्न धाराओं के तहत 600 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए जिनमें आबकारी अधिनियम के तहत 27 अभियोग दर्ज करते हुए 764.5 बोतल शराब ठेका देसी, 205 बोतल शराब अवैध, 190 किलोग्राम लाहण बरामद किया गया। नारकोटिक्स अधिनियम के तहत 53 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 194 किलो 161 ग्राम चुरापोस्त, 8 किलो 577 ग्राम अफीम, 30 किलो 60 ग्राम गांजा, 853 ग्राम 472 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की गई। शस्त्र अधिनियम के तहत 11 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 7 पिस्तोल व 27 कारतूस बरामद किये गए। उन्होंने बताया कि जुआ अधिनियम के तहत 15 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 3 लाख 65 हजार 600 रुपये की राशि बरामद की गई है। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 10 लाख 70 हजार 280 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद हुई है ।