वाॅर डैमो से सीखी युद्ध में जीतने की कला
- गुरुग्राम, 10 जुलाई : राजकीय महाविद्यालय, सैक्टर 9 में 8 जुलाई से 17 जुलाई तक आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी वार्षिक ट्रेनिंग कैंप- 106 में विद्यार्थियों ने शूटिंग, ड्रिल, वाॅर डैमो सहित अनेक साहसिक गतिविधियों में भाग लिया। इस कैंप में विशेष व्याख्यान द्वारा विद्यार्थियों को देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए शिक्षित किया गया।
- महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मधु अरोड़ा ने एनसीसी कैडेट्स की सराहना करते हुए कहा कि इस कैंप में भाग लेने वाले विद्यार्थी जीवन का सच्चा पाठ पढ़ रहे हैं। मौसम की विपरित परिस्थितियों में अपने घर से दूर यह विद्यार्थी सेना की ट्रेनिंग ले रहे हैं। यह अत्यंत ही गौरव का विषय है। आशा है कि यह विद्यार्थी अपने जीवन के लक्ष्य को अवश्य हासिल करेंगे तथा अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के साथ-साथ देश का नाम रोशन करेंगे।
- इस मौके पर सूबेदार मेजर बब्बन यादव, सूबेदार मेेहर सिंह, लैं. सतीश यादव (ए एन ओ) और अन्य अधिकारियों ने विद्यार्थियों के हौसले की भरपूर प्रशंसा की तथा उन्हें अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
- इस कैंप में राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 9 गुरूग्राम, एनबीजीएसएम काॅलेज सोहना, वाई एम डी काॅलेज, जेएलएन काॅलेज फरीदाबाद, गुरुग्राम विश्वविद्यालय, बल्यू बैल विद्यालय, सालवान पब्लिक स्कूल, रेयान स्कूल, धर्म पब्लिक स्कूल, राजकीय विद्यालय, गुरुग्राम, होडल, पुहाना, नगीना, भोंडसी, डी ए वी स्कूल, डीपीएस फरीदाबाद, बाल विद्या निकेतन, आर्यन ग्लोबल स्कूल रोहतक, सहित अनेक महाविद्यालयों एवं स्कूलों के लगभग 610 कैडेटस ने भाग लिया है।