7 कावड़िये घायल, 3 की हालत गंभीर
- सोनीपत, 14 जुलाई : वैसे तो इस समय हरियाणा प्रदेश में हर और कावड़ यात्रियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किये हुए है लेकिन सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में बीती रात को कावड़ियों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। जी हा, बता दे की यहां पानीपत-रोहतक हाईवे पर चिड़ाना गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों को पीछे से टक्कर मार दी और इस हादसे में 3 कावड़ियों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हैं।
- इस हादसे की सूचना मिलते ही मुंडलाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में दाखिल कराया गया है और शवों काे भी मेडिकल में लाया गया है।
- इनमे मृतकों की पहचान सज्जन उम्र 33 वर्ष, प्रवीण उम्र 37 वर्ष व कपिल उम्र 27 निवासी गांव सुरेहती महेंद्रगढ़ के तौर पर हुई है। इसी हादसे में दिनेश, सुरेंद्र, विकास गंभीर रूप से घायल है और इनको प्राथमिक इलाज के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
- वहीं हादसे में रविंद्र, विकास, उधम, नितेश, अमित निवासी सुरहेती, पिलानी महेंद्रगढ़ घायल हैं। इनको बीपीएस खानपुर मेडिकल में दाखिल कराया गया है।
- इस मामले पर सदर थाना गोहाना व मुंडलाना चौकी पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है।