गुरुग्राम, 08 जनवरी
आयुष विभाग, हरियाणा एवं हरियाणा योग आयोग के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानन्द जयंती 12 जनवरी से महर्षि दयानन्द सरस्वती जयंती 12 फरवरी तक जिले में एक माह का “सूर्य नमस्कार अभियान” आयोजित किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य आमजन को योग एवं स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना तथा सूर्य नमस्कार को दैनिक जीवनचर्या का अभिन्न अंग बनाना है। यह अभियान “स्वस्थ शरीर–स्वस्थ समाज” की अवधारणा को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. मंजू कुमारी ने कहा कि सूर्य नमस्कार अभियान केवल एक योग कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन-जागरूकता आंदोलन है। सूर्य नमस्कार के नियमित अभ्यास से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, तनाव में कमी तथा मानसिक संतुलन, एकाग्रता एवं ऊर्जा स्तर में सुधार होता है। आयुष विभाग ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने परिवार, मित्रों व समाज के अन्य लोगों को भी इससे जोड़कर योग को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग करें।
जिला योग समन्वयक डॉ. विकास यादव ने बताया कि डीसी अजय कुमार के दिशानिर्देशों के तहत अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विभागों, आयुष चिकित्सालयों, शिक्षा एवं खेल विभाग, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्रों, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों, ग्राम पंचायतों, स्वयंसेवी व सामाजिक संगठनों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। अभियान अवधि में विभिन्न स्थलों पर प्रातःकालीन योग सत्रों के माध्यम से सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग योग से जुड़ सकें।
