स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नगर आयुक्त ने घाटों का किया निरीक्षण, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के दिये निर्देश
स्वच्छ त्यौहार स्वच्छ घाट के क्रम में गाजियाबाद नगर निगम स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए घाटों पर व्यवस्था बनाए हुए हैं, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा प्रातः भ्रमण के दौरान शहर में बने हुए घाटों पर जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया, नगर आयुक्त महोदय द्वारा श्रद्धालुओं से तथा आगंतुकों से भी घाटों की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की है, निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश तथा अन्य संबंधित उपस्थित रहेl
डस्टबिन की व्यवस्था, नियमित घाटों की सफाई की व्यवस्था, फागिंग की व्यवस्था, शौचालय की सफाई की व्यवस्था, विसर्जन पूजा सामग्री की व्यवस्था, व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं विशेष ध्यान रखने के लिए नगर आयुक्त महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान संबंधित टीम को निर्देश दिए, स्वच्छ त्यौहार और स्वच्छ घाट के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया, पांचो जोनों में स्थित छठ घाटों पर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग मिल रहा हैl
छठ महापर्व के सफल आयोजन हेतु नगर आयुक्त ने जोनवार लगाई अधिकारियों की ड्यूटी
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के कुशल नेतृत्व में छठ घाट महापर्व की तैयारियां जोरों से चल रही है नगर आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में सभी छठ घाटों पर वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है कवि नगर जोंन के अंतर्गत लगभग 14 घाट पर डॉ अनुज कुमार सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी को जिम्मेदारी सौंप गई है, सिटी जोन के अंतर्गत लगभग 10 घाटों पर ओमप्रकाश संयुक्त नगर आयुक्त की देखरेख रहेगी, विजयनगर जोन के अंतर्गत 21 घाटों पर अरुण कुमार यादव अपर नगर आयुक्त की जिम्मेदारी लगाई गई है, मोहन नगर जोन के अंतर्गत 14 घाटों पर महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी की जिम्मेदारी लगाई गई है, एनके चौधरी मुख्य अभियंता निर्माण को वसुंधरा जोन की जिम्मेदारी दी गई है जिसके क्रम में 8 घाट की जिम्मेदारी दी गई है. इस प्रकार गाजियाबाद नगर निगम द्वारा योजना बनाकर सभी घाटों पर व्यवस्था सुदृढ़ की गई है जो की सराहनीय हैl
महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है जिसमें माननीय पार्षदों का भी अपने-अपने क्षेत्र में योगदान देखने को मिल रहा है स्वच्छ त्यौहार स्वच्छ घाट हेतु श्रद्धालु में भी उत्साह देखने को मिल रहा है गाजियाबाद नगर निगम द्वारा महापर्व छठ हेतु की गई तैयारी की सरहाना की जा रही हैl