
गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय समारोह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की कई घोषणाएं, गोसाईं समाज को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए हरियाणा सरकार पत्र लिखकर करेगी अनुशंसा
गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय समारोह
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की कई घोषणाएं, गोसाईं समाज को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए हरियाणा सरकार पत्र लिखकर करेगी अनुशंसा
गोस्वामी समाज सभा की कुरुक्षेत्र में निर्माणाधीन धर्मशाला के लिए मुख्यमंत्री ने की 31 लाख रुपये देने की घोषणा
हरियाणा सरकार सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
नई दिल्ली, 8 अगस्त — गोस्वामी तुलसीदास जयंती के पावन अवसर पर शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निवास संत कबीर कुटीर पर राज्य स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से गोस्वामी समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों सहित प्रदेश के कौने-कौने से आए बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समाज द्वारा रखी गई मांग पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गोसाईं समाज को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए हरियाणा सरकार ओबीसी आयोग को पत्र लिखकर सूची में नाम शामिल करवाने के लिए अनुशंसा करेगी।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में किसी एक चौक का नाम तथा हिसार में स्थापित किए जाने वाले बड़े पुस्तकालय का नाम गोस्वामी तुलसीदास जी के नाम पर रखा जाएगा। साथ ही, गोस्वामी समाज सभा की कुरुक्षेत्र में निर्माणाधीन धर्मशाला के लिए मुख्यमंत्री ने अपने ऐच्छिक कोष से 31 लाख रुपये देने की घोषणा की।
गोस्वामी तुलसीदास जी का नाम लेते ही मन में भक्ति, ज्ञान का भाव आ जाता है।
तुलसीदास जी की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समारोह हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, नैतिक मूल्यों और सामाजिक समरसता की एक गौरवमयी अभिव्यक्ति है। गोस्वामी तुलसीदास जी का नाम लेते ही मन में भक्ति, ज्ञान का भाव आ जाता है। वे मात्र एक कवि या संत दृष्टा ही नहीं थे, बल्कि उन्होंने ‘रामचरितमानस’ के माध्यम से भारतीय समाज को एक नई दिशा दी। जिस समय समाज में अनेक बुराइयां फैली हुई थीं, लोगों में निराशा का भाव था, तब तुलसीदास जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि तुलसीदास जी की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। उनका साहित्य केवल भारत ही नहीं, बल्कि सारी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है और हमें उनके आदर्शों को जीवन में अपनाकर आदर्श समाज निर्माण की दिशा में कार्य करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाया है। ओ.बी.सी. वर्ग को अब मेडिकल एजुकेशन, सैनिक स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों में दाखिले में आरक्षण का लाभ दिया गया है। प्रधानमंत्री के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को आत्मसात करते हुए हरियाणा सरकार भी समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। हरियाणा सरकार ने राज्य में पिछड़े वर्गों के उत्थान-कल्याण के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया है। पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर आय सीमा को 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये वार्षिक किया है।
5 प्रतिशत आरक्षण और पंच पद के लिए उनकी जनसंख्या के 50 प्रतिशत के अनुपात में आरक्षण दिया है।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग (ए) को 8 प्रतिशत व पिछड़ा वर्ग (बी) को 5 प्रतिशत आरक्षण और पंच पद के लिए उनकी जनसंख्या के 50 प्रतिशत के अनुपात में आरक्षण दिया है। शहरी स्थानीय निकायों में भी पिछड़ा वर्ग बी को मेयर/ प्रधान के पदों में 5 प्रतिशत तथा सदस्यों के लिए सम्बंधित पालिका में उनकी जनसंख्या के 50 प्रतिशत के अनुपात में आरक्षण दिया है। पिछडे वर्गों के 3 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चों की देश में पढ़ाई के लिए 15 लाख रुपये तथा विदेश में पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपये तक का ऋण 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर दिया जाता है। ‘डॉ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना’ के तहत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए 8 हजार रुपये वार्षिक तक की छात्रवृत्ति दी जाती है।
पहले के समय में एक ही परिवार को आगे बढ़ाने का होता था काम, देश के बाकी परिवारों का होता था शोषण
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पिछले 11 वर्षों से गोस्वामी तुलसीदास जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने की तरफ ले जाते हुए निरंतर काम कर रहे हैं। आजादी के बाद पहली बार यदि ओबीसी समाज को किसी ने सम्मान दिया है तो वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हैं। मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले के समय में तो एक ही परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया जाता था, देश के बाकी परिवारों का तो शोषण होता था।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी से पहले अंग्रेज जिस प्रकार नागरिकों पर शोषण व अत्याचार करते थे, उससे भी बड़ा अत्याचार देश के लोगों पर पिछले 55 सालों में कांग्रेस ने किया है। इन 55 सालों में जिस गति से देश आगे बढ़ना चाहिए था, उस गति से नहीं बढ़ा।
उन्होंने कहा कि हमारे क्रांतिकारी वीरों ने भावी पीढ़ियों को खुली हवा में साँस लेने और विकसित भारत बनाने के सपने के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान कर दिया, आज उन वीरों के सपनों को पूरा करने का संकल्प प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने लिया है। जब पूरा देश आजादी के 100 वर्ष मनाएगा, तब 2047 तक भारत देश उन क्रांतिकारी वीरों के सपनों का भारत होगा।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने दसवीं और बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गोस्वामी समाज के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने गोस्वामी समाज से आह्वान किया कि सभी एकजुट होकर समाज के विकास में अपनी भूमिका निभाएं। अपनी युवा पीढ़ी को सही दिशा दिखाएं और उन्हें देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाएं।