- हरियाणा प्रदेश में अब एसडीएम भी करेंगे भूमिका रजिस्ट्रेशन
- कई विभागों को रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति देने की तैयारी
- भ्रष्टाचार में पहली बार बड़े बड़े अधिकारी सलाखों के पीछे
गुरुग्राम,16 अप्रैल।
अब हरियाणा प्रदेश में तहसीलदारों की तर्ज पर एसडीएम यानी एचसीएस अधिकारी भूमि का रजिस्ट्रेशन करें यानी जमीनों की खरीद-फरोख्त की रजिस्ट्री का जिम्मा सौंपा जाएगा इतना ही नहीं कई विभागों को भी हरियाणा प्रदेश में प्लॉट ,फ्लैट के अलावा कृषि भूमि की रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति देने की तैयारी पूरी हो चुकी है. सबसे अधिक प्रदेश के राज्य से विभाग में भ्रष्टाचार को देखते हुए हरियाणा सरकार यह बड़ा फैसला लेने जा रही है जिसके चलते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सकेगा.
मुख्यमंत्री से सवाल जवाब
सवाल,आखिरकार क्या जरूरत पड़ गई एसडीएम जैसे उच्च स्तरीय अधिकारी को रजिस्ट्रेशन करने अनुमति देने की ?
जवाब, सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही है कि राजस्व विभाग में तहसीलदार के पद पर बैठे अधिकारी गड़बड़ी कर रहे हैं और हरियाणा की विजिलेंस विभाग द्वारा गड़बड़ी करने वाले राजस्व विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की गई जो जेल की सलाखों के पीछे सरकार ने निर्णय लिया उच्च अधिकारी को रजिस्ट्री करने की अनुमति होगी तो गड़बड़ी होने की कम आशंका होगी.
सवाल, भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा कब बनेगा ?
जवाब, हरियाणा प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचारियों पर प्रहार किए जा रहे हैं और सरकार ने अब यह भी निर्णय लिया है कि जो अपने जाल में फंसा लोगों को लूटते हैं अंधेरे में रखकर सरकार व बड़े अधिकारियों के नाम पर पैसा कमाते हैं अगर किसी के पास इस तरह की भी कोई शिकायत है कुछ सरकार को भेजे हैं उस पर कार्रवाई की जाएगी और जांच में सही पाया जाएगा तो उसे वही सजा दी जाएगी जो भ्रष्टाचारियों को दी जा रही है.
सवाल, क्या हरियाणा सरकार की ओर से अन्य विभाग को भी भूमि के रजिस्ट्रेशन की अनुमति देने की तैयारी की जा रही है ?
जवाब, प्रदेश के लोग परेशान ना हो लाइनों में ना लगना पढ़े अधिकारियों की मनमर्जी ना चलें इसको लेकर सरकार की ओर से राजस्व विभाग के अधिकार ब्लॉक स्तर पर जिला स्तर पर राज्य से विभाग के अलावा अन्य विभाग को भी रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति देने की सरकार तैयारी कर रही है इससे भ्रष्टाचार भी कम होगा.
सवाल, क्या आपको लगता है विरोध के बावजूद भी तीसरी बार आप की सरकार होगी ?
जवाब, हरियाणा प्रदेश में भाजपा की सरकार इस समय जिसने भी भ्रष्टाचार किया है आगे सलाखों के पीछे जहां तक विरोध का बात है विरोध तो विपक्ष भी नहीं जाता पा रहा है सरकार के विकास कार्यों की प्रशंसा कर रहा है लेकिन कुछ ऐसे हैं जिनकी राजनीति नहीं चलती उनकी राजनीति सरकार के विरोध पर ही चलती है उनसे सरकार पर कोई फर्क पढ़ने वाला नहीं है भाजपा की सरकार हरियाणा में तीसरी बार बनेंगी.
सवाल, कार्यकर्ता भी सरकार के विकास कार्यों से संतुष्ट नहीं है ?
जवाब, भाजपा का देश और प्रदेश में सबसे बड़ा संगठन है और वह कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं है जो गलत कार्य करते हैं जो कार्यकर्ता पार्टी के प्रति वफादार है उनकी संख्या लाखों में है और जो विरोध करते हैं उनकी गिनी चुनी संख्या है पार्टी वफादार कार्यकर्ताओं से चलती है विरोध करने वालों से नहीं इसका संगठन पर कोई असर नहीं पड़ेगा लगातार संतन मजबूत होता जा रहा है.
सवाल, हरियाणा के भिवानी ओर पलवल जिले में तीन, तीन दिन का जनसंवाद के माध्यम से लोगों की नब्ज टटोली गई ?
जवाब, सरकार ने जन संवाद के माध्यम से लोगों की समस्या का अध्ययन किया है आकलन किया है और अधिकारियों को गांव में साथ लेकर लोगों के सामने बैठा कर समस्याओं का समाधान कराया है जहां तक नब्ज टटोलने की बात है हम नवटोल में नहीं आए लोगों की सेवा करने आए हैं और सेवा करते रहेंगे सबसे अधिक मुझे लोगों की सेवा करने में आनंद आता है और जब तक आता रहेगा जब तक मैं सेवा करता रहा हूंगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बेबाक सवालों के जवाब देते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया था मैं खाऊंगा ना खाने दूंगा उसी पर प्रदेश चल रहा है और जो प्रदेश में गड़बड़ी करने का प्रयास करता है उसको कड़ी सजा दी जाती है. हरियाणा प्रदेश पहला प्रदेश है ऐसा है जिसमें भ्रष्टाचार करने वाले एफसीएस ,एचपीएस स्तर के बड़े अधिकारी जिलों की सलाखों में यह पहली सरकार ऐसे हुआ भ्रष्टाचार बड़े अधिकारियों को जेल भेज जा रहे है और कार्यकर्ताओं को भी सख्त संदेश है कोई अगर भ्रष्टाचार करेगा तो उसको माफ नहीं किया जाएगा जेल की सलाखों में भेज दिया जाएगा. पिछली सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती थी अगर पैसे कोई काम नहीं होता था तो समय के मुख्यमंत्री प्रॉपर्टी डीलर बने हुए थे लेकिन भाजपा में किसी को ऐसी छूट नहीं है जो गड़बड़ी कर सकें.