अयोध्या से आए संत सड़क पर बैठे पुलिस ने नहीं दी इजाजत
धारा 144 के बाद मेवात में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के नेता
धारा 144 नियमों को बना मजाक
मेवात नूंह,गुरुग्राम।
हरियाणा सरकार द्वारा सावन के आखिरी सोमवार के दिन मेवात में धारा 144 लागू कर किसी को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई लेकिन जिला प्रशासन की धारा 144 का उसे समय मजाक बन गया जब भारी संख्या में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारी मेवात पहुंचे यहां तक की उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थानों से आए संत भी मेवात पहुंचने में सफल रहे और हरियाणा सरकार का पुलिस प्रशासन पुलिस अधीक्षक, उपयुक्त देखते रह गए जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा बैरी गेट लगाए हुए थे वाहनों की जांच की जा रही थी ,
महा मंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव ने भी मेवात में किया जल अभिषेक
गुरुग्राम से करीब 200 युवाओं ने मेवात के विभिन्न मंदिरों में की पूजा अर्चना
गुरुग्राम ,पटौदी ,मानेसर, बादशाहपुर के अलावा करीब 200 शिव भक्त जल अभिषेक लेकर मेवात के विभिन्न मंदिरों में पहुंचे जहां पर पुलिस की मौजूदगी में सुरक्षा व्यवस्था के बीच जल अभिषेक किया पटौदी आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव ने स्वयं मेवात के नल्हड़ के शिव मंदिर में अपने भक्तों के साथ भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल अभिषेक किया , मानेसर से देवेंद्र सिंह गुरुग्राम से विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री यशवंत शेखावत , सुरेंद्र जैन दुर्गा वाहिनी की महिला पदाधिकारी के अलावा अनीता के साथ भक्तों ने जल अभिषेक किया , देवेंद्र के अनुसार पुनहाना के मंदिर में काफी संख्या में शिव के भक्तों ने पूजा पाठ की वही मेवात के विभिन्न मंदिरों में जल अभिषेक किया गया।
भारी पुलिस बल के नेतृत्व में अगुवाई में जगह-जगह हरियाणा प्रदेश में सावन के आखिरी सोमवार के दिन जलाभिषेक किया
जल अभिषेक के बहाने से शिव भक्तों ने निकाली यात्रा मंदिर में लगी लंबी कतारें
पुलिस प्रशासन के काफी शक्ति के बावजूद मेवात के नूंह नलड मंदिर में शिव भक्तों ने जहां जल अभिषेक किया वहीं लंबी कतारें लग गई पुलिस प्रशासन की ओर से पहनी नजर रखी जा रही थी इसके बावजूद भी मंदिर परिसर में शिव भक्तों ने जल अभिषेक के समय यात्रा का रूप धारण कर लिया और प्रशासन देखता रह गया
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया हिंदू समाज का जल अभिषेक का स्वागत
मेवात के मुस्लिम समुदाय की ओर से हिंदू समुदाय के सभी लोगों का जल अभिषेक के दौरान मेवात की धरती पर सभी लोगों का स्वागत किया अभिनंदन किया। और भाईचारे को मजबूत करने के लिए आपस में एक दूसरे से गले मिलकर अपील की।