- योगेश्वर का विनेश पर जबरदस्त पलटवार
- दिल्ली. भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह विवाद के बीच हरियाणा के पहलवानों में युद्ध छिड़ गया है साक्षी मलिक और बबीता फोगाट के बीच लगातार ट्विटर वार के बाद अब विनेश फोगाट और योगेश्वर दत्त में जुबानी जंग शुरू हो गई हैं दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दी है योगेश्वर दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आए और कई बड़े खुलासे किए . योगेश्वर दत्त ने कहा की विनेश फोगाट ने पति के मामा को कोच को हरियाणा सरकार से 2500000 रुपए दिलाई और मुझे धरने को लीड करने के लिए कहा और हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद का लालच दिया गया
- योगेश्वर दत्त ने खुलासा करते हुए कहा कि जब जांच कमेटी बनी थी उसमें मुझे सदस्य चुना गया था उस समय से ही चारों पहलवान देर रात 9:00 बजे मेरे घर आए और कहा योगेश इस धरने को तू लीड कर ले मुझे हरियाणा कुश्ती का अध्यक्ष बनाए जाने को भी कहा गया भूषण को हटाना है और प्रदर्शन पर हमने अपना कब्जा करना है जरूरत पड़ने पर इन पहलवानों के नाम का खुलासा भी कर दूंगा मैंने मना किया था तो मुझे कहा कि इसमें हमारी मदद करो मैंने कहा था कि इस तरह लड़कियों पर शोषण के मामले के बीच मुझे कोई पद नहीं चाहिए इस बातचीत का मकसद सिर्फ यही था कि बृजभूषण को हटाना है उस पद पर आना है योगेश्वर दत्त इशारा करते हुए बताया कि जो हमारी कष्ट निवारण समिति थी उसी में से एक है कुल मिलाकर बात यह है कि फाउंडेशन को कब जाने के लिए कोच मेरे पास आए थे
- विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि मैंने कई शिकायतकर्ता खिलाड़ियों और उनके मां-बाप को फोन कर कर शिकायत वापस लेने की बात कही मैं जिन खिलाड़ियों लड़कियों के सामने मैंने कही उनको सामने आना चाहिए जिन पहलवानों के मां-बाप को फोन किया उनको भी आगे आना चाहिए और जो यह मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं इनका खुलासा होना चाहिए
- खिलाड़ी किसके इशारे पर धरने पर बैठे थे इसका भी जल्दी खुलासा और कर दूंगा
- योगेश्वर दत्त ने कहा कि जो खिलाड़ी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे थे किसके इशारे पर बैठे थे उसका भी जल्दी खुलासा करूंग और यह क्या चाहते थे उसका भी खुलासा किया जाएगा जबकि सरकार से अरबों खरबों रुपए खिलाड़ी ले चुके हैं और राजनीतिक पार्टी के हाथों में खेल रहे हैं आखिरकार इन्हें पीछे हटना पड़ा जिसका मुझे अंदाजा था वही हुआ किस पर कितने आरोप लगाए जा रहे हैं यह तो समय आने पर ही साबित करूंगा और कौन कितने पानी में है सब समय आने पर देश की जनता के सामने आ जाएगा