- लगभग 1300 किलोग्राम मादक पदार्थों को बरामद करने में सफलता हासिल – अनिल विज
- ‘‘आपरेषन ध्वस्त’’ के तहत 354 लोगों को गिरफतार करने में भी सफलता भी मिली- विज
चण्डीगढ, 16 जून
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा एक जून से 15 जून, 2023 तक मादक पदार्थाें के तस्करों के विरूद्ध ‘‘आपरेषन ध्वस्त’’ चलाया गया जिसके तहत लगभग 1300 किलोग्राम मादक पदार्थों को बरामद करने में सफलता हासिल की गई है। इसके अलावा, हरियाणा पुलिस ने ‘‘आपरेषन ध्वस्त’’ के तहत 354 लोगों को गिरफतार करने में भी सफलता हासिल की है।
लगभग 1300 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद- विज
इस संबंध में जानकारी देते हुए अनिल विज ने बताया कि ‘‘आपरेषन ध्वस्त’’ के तहत 6.28 किलोग्राम हेरोईन, 0.0088 किलोग्राम मोरफिन, 15.75 किलोग्राम ओपियम, 793.35 किलोग्राम पोपीहस्क/अफीम, 8.1 किलोग्राम पोपी के पौधे, 0.31990528 किलोग्राम स्मैक, 22.087 किलोग्राम चरस, 409.90 किलोग्राम गांजा, 0.209 किलोग्राम सुल्फा, 0.00783 किलोग्राम चिकित्सीय मादक पदार्थ, 4.9 लीटर कफ सिरप तथा 38.9325 किलोग्राम अन्य प्रकार के मादक पदार्थ हरियाणा पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं।
354 लोगों को गिरफतार करने में सफलता- विज
जिलाबार गिरफतार किए गए व्यक्तियों की जानकारी देते हुए विज ने बताया कि अंबाला से 12 व्यक्ति, भिवानी से 8 व्यक्ति, चरखी दादरी से एक व्यक्ति, फरीदाबाद से 14 व्यक्ति, फतेहाबाद से 21 व्यक्ति, जीआरपी अंबाला कैण्ट से 4 व्यक्ति, गुरूग्राम से 49 व्यक्ति, हांसी से 6 व्यक्ति, झज्जर से 9 व्यक्ति, जींद से 20 व्यक्ति, कैथल से 4 व्यक्ति, करनाल से 12 व्यक्ति, कुरूक्षेत्र से 10 व्यक्ति, महेन्द्रगढ से 13 व्यक्ति, नूंह से 13 व्यक्ति, पलवल से 9 व्यक्ति, पंचकूला से 9 व्यक्ति, पानीपत से 6 व्यक्ति, रेवाडी से 19 व्यक्ति, रोहतक से 14 व्यक्ति, सिरसा से 46 व्यक्ति, सोनीपत से 18 व्यक्ति और यमुनानगर से 23 व्यक्तियों को गिरफतार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।
‘‘आपरेषन ध्वस्त’’ के दौरान सबसे अधिक गुरूग्राम से हेराईन, झज्जर से ओपियम, सिरसा से पोपीहस्क, रोहतक से स्मैक और नूंह से गांजा मिला-विज
उन्होंने बताया कि ‘‘आपरेषन ध्वस्त’’ के तहत गुरूग्राम से सबसे अधिक 5.06644 किलोग्राम ईरोइन, नूंह से 0.0088 किलोग्राम मोरफिन, झज्जर से सबसे अधिक 6.31 किलोग्राम ओपियम, सिरसा से सबसे अधिक 196.98 किलोग्राम पोपीहस्क, हांसी से 8.1 किलोग्राम पोपी के पौधे, रोहतक से सबसे अधिक 9.5 किलोग्राम स्मैक, नूंह से सबसे अधिक 143.92 किलोग्राम गांजा तथा नूंह से ही 4.9 लीटर कफ सिरप बरामद किया गया है।
गलत कार्य छोड़ दें या हरियाणा को छोड़ दें अन्यथा सख्त से सख्त होगी कार्यवाही- विज
श्री विज ने बताया कि इस प्रकार के आपरेषन भविष्य में हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जाएंगें ताकि राज्य की तरूणाई को नषे से बचाया जा सके। उन्होंने इस प्रकार के गलत कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो ऐसे लोग गलत कार्य छोड़ दें या वे हरियाणा को छोड़ दें अन्यथा ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।