अधिकारी एक सरकारी मकान दो, एक में रिश्तेदार दूसरे में स्वयं
वीआईपी ड्यूटी के नाम पर छोटे कर्मचारी भी पीछे नहीं
- दिल्ली,6 जुलाई : हरियाणा प्रदेश में एक कहावत बड़ी चर्चित है अगर बाढ़ खेत को खाएगी तो फसल कहां से आएगी यह कहावत हरियाणा प्रदेश में सीनियर आईएएस अधिकारी और एक आईसीएस अधिकारी द्वारा लागू किया जा रहा है वैसे तो वीआईपी ड्यूटी के नाम पर कर्मचारी भी पीछे नहीं है लेकिन बड़े अधिकारियों का बड़ा खेल राजस्थान पत्रिका द्वारा खुलासा किया गया है।
- हरियाणा प्रदेश में बड़ी चर्चा में रहे गुरुग्राम के मंडलायुक्त डी सुरेश जो फिलहाल दिल्ली हरियाणा भवन में स्थानीय आयुक्त के पद पर है उन पर हरियाणा सरकार द्वारा छापामारी कराकर शिकंजा कसने का प्रयास किया गय लेकिन हरियाणा में एक सीनियर आईएएस अधिकारी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अनुमति नहीं दी मगर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं उन्होंने चंडीगढ़ में भी सरकारी निवास लिया हुआ है और दिल्ली में जबकि नियम या कहते हैं एक अधिकारी दो जगह सरकारी निवास नहीं ले सकता लेकिन उनके पास दो सरकारी निवास है वही सीनियर आईएएस मुख्य प्रशासक जी अनुपमा ट्रेड फेयर दिल्ली एवं एसीएस हेल्थ डिपार्टमेंट हरियाणा के पद पर है उनके पास भी दो सरकारी निवास है इतना ही नहीं सोफिया दहिया प्रशासक ट्रेड फेयर दिल्ली एवं सिटीजन इंफॉर्मेशन विभाग हरियाणा की जिम्मेवारी है उनके पास भी चंडीगढ़ और दिल्ली में दो निवास है।
- कुछ और अधिकारी भी दो जगह सरकारी निवास लेने के प्रयास में
- विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार इन अधिकारियों को देखते हुए हरियाणा प्रदेश के 4 बड़े अधिकारी का भी मन जाने लगा है और वह भी चंडीगढ़ दिल्ली में सरकारी दो निवास लेने का प्रयास कर रहे हैं और सफल होते नजर आ रहे हैं जहां तक हरियाणा सरकार का नियम है एक अधिकारी को एक ही निवास मिल सकता है और उस अधिकारी को अपने वेतन से सरकारी निवास का किराया अदा करना पड़ता है लेकिन यह क्या गोलमाल हो रहा है इस बारे में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।
- वीआईपी ड्यूटी के नाम पर कर्मचारी भी पीछे नहीं, अपना रिश्तेदारों को दिया, दूसरा सरकार से लिया गया
- हरियाणा प्रदेश के कुछ कर्मचारी अपने बड़े अधिकारियों के आशीर्वाद से और उन को देखते हुए अपने सरकारी निवास को चाचा ताऊ परिवार को सौंपें हुए हैं तथा अपने रहने के लिए हरियाणा भवन विभिन्न ब्लॉकों में ठहरे हुए हैं जिसके चलते बिजली पानी मुफ्त मिल सके और गर्मियों के समय में एसी में आराम कर सके विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार जब हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री आते हैं वीआईपी ड्यूटी के नाम पर एक तरफ हरियाणा भवन में रहते हैं जबकि उन्हें बदले में एक छुट्टी दी जाती है को जो एक्स्ट्रा ड्यूटी करते हैं उन्हें उनका एक्स्ट्रा वेतन दिया जाता है लेकिन इस सब के बावजूद भी इन कर्मचारियों ने भी अपने बड़े अधिकारियों की तर्ज पर सरकारी निवास में गोलमाल किया हुआ है।
- मुख्यमंत्री को जानकारी तक नहीं
- दो, दो मकान वीआईपी ड्यूटी के नाम पर सरकारी निवास के अलावा आलीशान हरियाणा भवन के कमरे में बिना बिजली पानी आधा करें आराम फरमाने वाले कर्मचारियों की जानकारी प्रदेश के मुखिया को नहीं है जबकि चंडीगढ़ में बैठे अन्य अधिकारियों को इनकी जानकारी है बताई जा रही है।
- अधिकारियों ने नहीं उठाए फोन
- जिन अधिकारियों ने हरियाणा सरकार से चंडीगढ़ और दिल्ली में सरकारी निवास लिए हुए हैं जब उनसे संपर्क किया गया उन्होंने फोन नहीं उठाया जिसके चलते उनका पक्ष नहीं लिया जा सकता वही हरियाणा के मुख्य सचिव से भी बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे भी संपर्क नहीं हो सका जिसके चलते सरकारी पक्ष नहीं मिल सका।