छात्रा ने आरोपी सब- इंस्पेक्टर के मोबाइल फोन की कॉल रिकॉर्डिंग एसपी हिमांशु गर्ग को सौंपी थी
- रोहतक, 9 जुलाई : हरियाणा के रोहतक में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है क्योकि यहां जिन पुलिस वालो को लोगो की रक्षा के लिए सरकार लगाती है वही लोग औरतो के साथ छेडछाड करते है
- दरअसल आपको बता दे की मामला कालेज छात्रा से छेड़छाड़ का है, जहां पुलिस ने एक सब- इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी SI झज्जर पुलिस अकाउंट ब्रांच में तैनात है, जबकि पीड़ित छात्रा इसी के घर बतौर किराएदार रहती थी। छात्रा ने करीब एक महीने पहले इस आरोपी एसआई के खिलाफ ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।
- क्या है पीड़ित छात्रा का आऱोप
- पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित छात्रा ने बताया था कि वो रोहतक जिले के एक गांव से रहने वाले हैं। पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है और अब घर में मां और बड़ा भाई है। मां बीमार रहती है जबकि भाई को पैरालिसिस है। उनका परिवार पुलिस सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र हुड्डा के मकान में किराएदार के तौर पर रहता था। छात्रा ने बताया कि एसआई इसी बात का फायदा उठाकर कालेज आते- जाते छेड़छाड़ करने लगा। कई बार अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया है। विरोध करने पर गाली- गलौज करते हुए मारपीट की धमकी देता था। मां और भाई के बीमार होने का फायदा उठाकर कई तरह के ऑफर भी दिए।
- जब इन सब बातों को एसआई के परिजनों को बताया गया तो वो उल्टा उन्हें ही धमकाने लगें। ऐसे में तंग आकर पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस में शिकायत देने पर मकान से निकाल दिया।
- आरोपी पुलिस SI को किया गया गिरफ्तार
- इस मामले में छात्रा ने मोबाइल फोन की कॉल रिकॉर्डिंग एसपी हिमांशु गर्ग को सौंप दी थी जिसके बाद ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन के एसएचओ सत्यपाल सिंह ने बताया कि आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्यवाही जारी है।