तीन बच्चो ने एक साथ खाए थे नूडल्स,तीसरे की हालत भी है घंभीर
- सोनीपत,30 जून: आज के समय में सभी बच्चे नूडल्स खाने के शौकीन है और बच्चो की माँ भी उनके लिए बड़े प्यार से मेग्गी या नूडल्स बनाती है, लेकिन हाल ही में हरियाणा प्रदेश के एक शहर से नूडल्स को लेकर ऐसी घटना सामने आयी है जिससे की आप भी चौंक जाओगे।
- दरअसल आपको बता दे की सोनीपत में नूडल्स खाने से अचानक तीन बच्चो की तबियत ख़राब हो गई जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो बच्चो को मृत्य घोषित कर दिया गया व तीसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है।
- क्या है पूरी घटना
- जिला सोनीपत के गांव कालपुर के पास एक कालोनी में भूपेंद्र नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है। भूपेंद्र ने बताया की देर रात मेरे तीनो बच्चो ने नूडल्स खाएं थे जिसके बाद से ही उनकी तबियत खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा परन्तु वहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई रैफर कर दिया गया, जिसके बाद परिजन उनको एक निजी अस्पताल में ले गए जहां हेमा और तरुण की मौत हो गई जबकि सबसे बड़े बेटे प्रवेश की हालत नाजुक है जो अभी अस्पताल में एडमिट है। परिजनों का कहना है की उन्होंने नूडल्स पड़ोस की दुकान से ख़रीदे थे और नूडल्स खाने के कारण ही उनके बच्चो की तबियत बिगड़ी थी।
- क्या कहना है पुलिस और स्वास्थ विभाग का
- इस पूरी घटना के बाद पुलिस और स्वास्थ विभाग का कहना है की फ़िलहाल इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है बाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल कारणों का खुलासा हो पायेगा।