Sunday, September 22, 2024

हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर अवैध खनन के चलते दरका पहाड़

हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर अवैध खनन के चलते दरका पहाड़, 4 मजदूर दबे, 1 की मौत, 3 को इलाज के लिए भेजा गया राजस्थान

नूंह :हरियाणा-राजस्थान की सीमा पर फिरोजपुर झिरका के गांव रवा से लगी अरावली पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरकने से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में खान में काम कर रहे चार मज़दूर दब गए हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 3 मज़दूरों को पुलिस ने रेस्क्यू करने के बाद निकाल लिया है. वहीं पहाड़ के मलबे के बड़े हिस्से के गिरने से पांच डंपर और दो पोकलैंड मशीन भी दब गई है. लोगों के मुताबिक हादसे वाली जगह पर पिछले काफी दिनों से धड़ल्ले से अवैध खनन का काम चल रहा था. बताया जा रहा है कि अरावली पहाड़ का हिस्सा दरक कर राजस्थान सीमा में जा गिरा. ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में केस दर्ज कर हादसे की पड़ताल शुरू कर दी है।
घायलों को अलवर किया गया रेफर:आपको बता दें कि रवा, चित्तौड़ा और नाहारिका में अरावली क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा है. इस क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें आम हैं. लंबे वक्त से जिला प्रशासन के आदेश पर स्थानीय प्रशासन पहाड़ पर ज़मीन की नपाई का काम कर रहा था. लेकिन इसके बावजूद भी अवैध खनन का खेल वहां चलता रहता है. रवा गांव से लगी अरावली पहाड़ के हिस्से के गिरने से दबे मज़दूरों को बाहर निकालकर उन्हें इलाज के लिए पहाड़ी के अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने अस्पताल में मज़दूरों की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए उन्हें राजस्थान के अलवर के लिए रेफर कर दिया है. वहीं जिस शख्स की मौत हुई है वो फिरोजपुर झिरका के वार्ड 15 का रहने वाला है और नांगल क्रशर जोन में डंपर के ड्राइवर के तौर पर नौकरी कर रहा था. हादसे से परिवार में मातम का माहौल है.
अवैध खनन के लिए होते हैं विस्फोट :ग्रामीणों के मुताबिक इस समय न तो कोई बारिश हो रही है और न कोई तूफान है. ऐसे में पहाड़ के एक बड़े हिस्से का गिर जाना बड़ी बात है. संबंधित विभागों की टीमों की प्रारंभिक जांच में इस बात का कहीं न कहीं प्रमाण भी मिला है कि हरियाणा के इस हिस्से में अवैध खनन की नीयत से कई विस्फोट किए जाते रहे हैं. रवा गांव के दूसरी तरफ राजस्थान का नांगल क्रशर जोन है. वहां के खनन माफिया सीमा क्षेत्र का फायदा उठाकर हरियाणा के पहाड़ों में अवैध खनन करते रहते हैं. ग्रामीणों के मुताबिक यहां सालों से अवैध खनन होते आया है. बीते दिनों प्रशासन द्वारा कराई गई पहाड़ों की नपाई में भी इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है.
जांच करने पहुंची माइनिंग विभाग की टीम :पहाड़ा का बड़ा हिस्सा दरकने से जिला प्रशासन भी एक्टिव हो गया है. माइनिंग विभाग की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया है और अवैध खनन के मामले में कई लोगों को दबोचने की भी ख़बरें हैं. हालांकि पुलिस ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights