
चंडीगढ़, 25 सितम्बर – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि वर्तमान सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए गए सिद्धांतों पर चलते हुए केंद्र व प्रदेश में गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं और पंक्ति में खड़े अंतिम योग्य व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।ऊर्जा मंत्री अनिल विज आज अम्बाला छावनी के नागरिक अस्पताल में आयोजित जिला स्तरीय दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भी विशेषतौर पर उपस्थित रहें। सिविल सर्जन डॉ राकेश सहल, पीएमओ डॉ पूजा व अन्य ने मुख्य अतिथि के साथ-साथ राज्यसभा सांसद को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिन्नदन किया। इस अवसर पर पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रसारण किया गया तथा उपस्थित सभी ने मुख्यमंत्री का संदेश देखा व सुना।
कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण दिन हैं, आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती हैं। पंडित दीनदयाल एक महान विचारक व अर्थ शास्त्री थे तथा देश को उन्नति के लिए मूलमंत्र भी दिए हैं। अन्त्योदय के मूलमंत्र के अनुरूप वर्तमान प्रदेश व केन्द्र सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े योग्य पात्र व्यक्ति के कल्याण के लिए कार्य कर रही हैं। आज जितनी भी योजनाएं है, वह गरीबों के उत्थान के लिए लागू की गई हैं, जिनमें आयुष्मान कार्ड योजना, उज्जवला योजना के साथ-साथ अन्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं।नवरात्रों के शुभ अवसर पर महिलाओं को सशक्त करने हेतु दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना आरंभ – विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि नवरात्रों के शुभ अवसर पर महिलाओं को और सशक्त करने की दिशा में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया गया हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा केअनुरूप इस योजना को आज लागू किया गया हैं। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश में प्रथम चरण में लगभग 30 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। योजना का ऐप भी लांच किया गया है। योजना के तहत 23 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि एक परिवार में जितनी भी पात्र महिलाएं होगी, तो वह इस योजना का लाभ ले सकती हैं। योजना के लिए परिवार की वार्षिक आय एक लाख रूपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि चरणबद्ध तरीके से इस योजना को आगे बढाया जाएगा और योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा।
महिलाओं के उत्थान के लिए यह योजना बेहद कारगर – विज
विज ने इस अवसर पर यह भी कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए यह योजना बेहद कारगर सिद्ध होगी। पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए कहीं सीएफसी सेंटर या दफ्तर जाने की जरूरत नहीं हैं। मोबाईल की ऐप के माध्यम से ही घर बैठे इस योजना का लाभ ले सकती हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार जो कहती है उसे करके दिखाती हैं।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने पूर्व सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि एक मंत्री स्वयं कहते थे विकास के लिए ऊपर से 100 रुपए भेजे जाते थे, लेकिन 15 रूपए ही नीचे पहुंचते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में 100 रुपया उपर से आता है तो एक-एक पैसा यानि शत-प्रतिशत लाभपात्र के खाते में जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जोकि 2 अक्तूबर तक चलेगा और इस सेवा पखवाड़े के तहत सेवा के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। विभिन्न गतिविधियों एव कार्यक्रमों के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधारोपण व अन्य कार्य शामिल हैं।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कार्यक्रम में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया
इससे पहले, नागरिक अस्पताल के प्रागंण में ईएसआई व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर का निरीक्षण ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने किया तथा यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा आमजन के लिए लागू योजनाओं के स्टॉलों का अवलोकन भी किया। नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पंजीकरण किया जा रहा था, उस व्यवस्था को भी कैबिनेट मंत्री ने देखा तथा मोबाईल के माध्यम से लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया व वास्तविकता देखी।इस मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी शिरकत करते हुए कहा कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है और इस योजना से निसंदेह महिलाएं और सशक्त होंगी। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जितनी भी योजनाएं है वह सभी जरूरतमंद व गरीब लोगों के उत्थान के लिए क्रियान्वित है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि घर की महिलाएं यदि स्वस्थ होंगी तो परिवार स्वस्थ होगा और यदि परिवार स्वस्थ होगा तो समाज भी स्वस्थ होगा। इसके लिए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करके उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण में एक कदम उठाया है। इस येाजना के तहत जिस परिवार की वार्षिक आय एक लाख रूपए तक है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना की विशेषता यह है कि परिवार में जितनी भी महिलाएं होगी, यदि वह निर्धारित मापदंडों को पूरा करेंगी तो वह इस योजना की पात्र हैं। इस योजना के तहत 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
शर्मा ने यह भी कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं क्रियान्वित की हुई हैं। महिलाओं के उत्थान के लिए भी योजनाएं लागू की गई है जिनमें ड्रोन दीदी योजना, लखपति दीदी योजना, उज्जवला योजना, जमीन संबधी रजिस्ट्री में महिलाओं को छूट के साथ-साथ चुनाव में 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देना व अन्य शामिल हैं। आज दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना भी इसमें शामिल है, निसंदेह इस योजना से महिलाओं को मजबूती मिलेगी। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि समाज मे आमूलचूल परिवर्तन के लिए महिलाओं को सार्थक बनाना बेहद जरूरी है तभी समाज में परिवर्तन आ सकता है और इस दिशा में सरकार द्वारा योजनाएं क्रियान्वित करके महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से नमो शक्ति रथ चलाए हैं जोकि प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करेंगे। उन्होंने कहा कि नमो शक्ति रथ में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी शामिल है जोकि लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी और इस दौरान महिलाओं के स्तनपान से सम्बन्धित जांच भी करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प से सिद्धि की ओर जो संकल्प है उस संकल्प के तहत हम सबको मिलकर कार्य करना है।
इस मौके पर सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा विकसित भारत व दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम अम्बाला छावनी विनेश कुमार व सिविल सर्जन डा. राकेश सहल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व पर्यावरण का प्रतीक पौधा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इसी प्रकार, जिला कल्याण अधिकारी व जिला समाज कल्याण के स्टाफ ने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस मौके पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर, एसडीएम विनेश कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्ण कौर, उपाध्यक्ष ललिता प्रसाद, सिविल सर्जन डा. राकेश सहल, पीएमओ डा. पूजा, डा. विनय गुलाटी, डा. यशपाल, डा. जितेन्द्र चौहान, डा. नीलम कुशवाहा, भाजपा पदाधिकारी संजीव सोनी, बीएस बिन्द्रा, सुरेंद्र बिन्द्रा, किरण पाल चौहान, बिजेन्द्र चौहान, आशीष अग्रवाल, हर्ष बिंद्रा, रवि बुद्धिराजा, प्रवेश शर्मा, दीपक भसीन, आरती सहगल, श्याम सुंदर अरोड़ा, मदन लाल शर्मा, नरेन्द्र राणा, बलित नागपाल, भारत कोछड़, राज कुमार गुप्ता, जिला कल्याण अधिकारी शीशपाल महला एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।