- रिवाज़पुर में कूड़ेघर का विरोध लगातार 34 वें दिन भी जारी है।
- आंदोलनकारी नए नए तरीक़े अपनाकर हरियाणा सरकार को चेताने का प्रयास कर रहे हैं।
फ़रीदाबाद:शनिवार को धरनास्थल पर हरियाणा सरकार के विनाश का संकल्प लेकर एक यज्ञ करवाया गया।
आंदोलनकारियों का कहना था कि हरियाणा सरकार और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गूजर संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर चुके हैं। इन 16 गाँवों से वैमनस्य की भावना के तहत सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। अगर वह हमारे क्षेत्र की जनता को मारने को आमादा हैं तो हम भी इस सरकार और मंत्री के राजनैतिक विनाश के लिए संकल्पबद्ध हैं।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष नाहर सिंह चौहान, सेव फ़रीदाबाद के अध्यक्ष पारस भारद्वाज और अन्य गाँव की सरदारी ने यज्ञ में आहुति देते हुए कहा कि सरकार और मंत्री इस क्षेत्र कि सोयी हुई जनता को मृत मानने की भूल ना करे। आगामी चुनावों में इस क्षेत्र के लोग सरकार और उसके मंत्री के अहंकार को दमन करेंगे । संघर्ष समिति बहुत जल्दी केंद्रीय मंत्री के कार्यालय तक शांतिपूर्ण रैली निकालने के लिये भी तैयारी कर रही है। आज यज्ञ में माला चौहान, मधु चौहान, बिंदु, जसराम, उदयवीर, ललित चौहान, कुलदीप त्यागी, रवि चौहान, राजवीर, संजय सरपंच, गब्बर चौहान, संगीता देवी व ओम शांति संस्थान से अनेक साधवियों व गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।