- भाजपा अध्यक्ष नड्डा से मिले; BJP-JJP गठबंधन पर चर्चा, अमित शाह से भी मिलेंगे
दिल्ली
हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन पर चल रही तकरार के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद अब डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला दिल्ली दौरे पर पहुंच गए हैं. इस दौरान दुष्यंत ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। दोनों के बीच हुई इस अहम मुलाकात में हरियाणा में 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.
साथ ही इन चुनावों में दोनों दलों के बीच के गठबंधन का क्या होगा, इस पर मंथन हुआ. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सियासी गलियारों में चर्चाएं खूब हैं.
शाह से भी मिलने की चर्चा
दिल्ली दौरे के दौरान डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की चर्चा है। इसकी वजह यह भी है कि 2019 में भाजपा के साथ जजपा के गठबंधन में केंद्रीय गृह मंत्री ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद से लगातार अमित शाह से दुष्यंत चौटाला मुलाकात करते रहे हैं. इससे पहले दिल्ली दौरे के दौरान सीएम मनोहर लाल ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.