सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम ने प्रस्तुत किए नुक्कड़ नाटक
गुरूग्राम, 25 जुलाई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज विभागीय कलाकारों ने विभिन्न गांवों में नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति से आम नागरिकों को हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
गांव हरचंदपुर, सिलानी, छावन, लोकरा, नानुकलां में आयोजित किए इन नुक्कड़ नाटकों में कलाकारों ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह हरियाणा प्रदेश का चहुंमुखी विकास करने में लगी हुई है। सरकार की ओर से प्रत्येक जिला में नई सड़कें ,नए भवनों और सामुदायिक सुविधाओं के लिए करोड़ों रूपयों की राशि खर्च की जा रही है। आज हरियाणा का नाम देश के विकसित राज्यों में शामिल है। जगमग योजना के तहत ग्रामीणों को 22 से 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति दी जा रही है। बिजली लाइनों के नए फीडर बिछाए जा रहे हैं और ट्रांसफार्मरों की संख्या बढ़ा दी गई है।
कलाकार शिवानी यादव, सुचित ठाकुर, देव, तारकेश्वर इत्यादि ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार ने इन दिनों एक पेड़ मां के नाम से वृक्षारोपण का अभियान चलाया हुआ है। हर एक ग्रामवासी को अपनी माता के नाम से एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। ये पौधे वन विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों व स्कूलों को नि:शुल्क वितरित किए जा रहे हैं। यह प्रचार अभियान 31 जुलाई तक जारी रहेगा।