Sunday, September 22, 2024

हापुड़ के चिकित्सकों द्वारा मधुमेह जन जागरुकता रैली निकाली गई

हापुड़ के चिकित्सकों द्वारा मधुमेह जन जागरुकता रैली निकाली गई

मधुमेह एक दीर्घकालिक (लम्बे समय तक चलने वाली) बीमारी है जो इस बात को प्रभावित करती है कि आपका शरीर भोजन को ऊर्जा में कैसे बदलता है। समय के साथ मधुमेह शरीर के सभी अंगों तथा हृदय, गुर्दे, स्नायु संस्थान और आँखों को नुकसान पहुंचा सकता है। यदि मधुमेह है तो बीमारी का प्रबंधन कर स्वास्थ्य समस्याओं को विकसित होने से रोका जा सकता है।

एक अनुमान के अनुसार भारत में 11 करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित है लेकिन आश्चर्यजनक है जबकि लगभग 13 करोड़ भारतीय मधुमेह होने की दहलीज पर (pre-diabetec) खड़े है | भारत में मधुमेह तेजी से एक संभावित महामारी का रूप ले रहा है | विश्व में मधुमेह से पीड़ित होने वाला हर पांचवा व्यक्ति भारतीय है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वाहन पर आमजन के संज्ञान हेतु इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, हापुड़ के तत्वाधान में दिनांक 14 नवम्बर से 20 नवम्बर 2023 तक पूरे जिले में “मधुमेह सप्ताह” मनाया गया जिसमे मधुमेह रोग के प्रति सामान्य-जन में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए | पूरे सप्ताह बड़े पैमाने पर आम जनता के रक्त की निशुल्क जांच कर मधुमेह सम्बन्धी आंकड़े प्राप्त किये गए ताकि वर्तमान में यथार्थ आंकड़े प्राप्त कर उपयुक्त सुधारात्मक उपाय अपना कर रोग के फैलाव को रोका जा सके |

इसी कड़ी में आज दिनांक 20 नवम्बर 2023 को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, हापुड़ के बैनर तले एक “पैदल मार्च” का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी – डा० सुनील कुमार त्यागी – द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया | “पैदल मार्च” प्रात: 8:00 बजे देव नन्दिनी हॉस्पिटल, गढ़ रोड, हापुड़  से आरम्भ होकर शहर के मुख्य रास्तो से होता हुआ रेलवे पार्क, फ्रीगंज रोड, हापुड़ पर समाप्त हुआ, जिसमे आई०एम०ए०, हापुड़ के सदस्यों, वरिष्ठ डॉक्टर्स एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। रेलवे पार्क, हापुड़ में उपस्थित जन-समुदाय को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० सुनील कुमार त्यागी, वरिष्ठ डा० वी०के० थरथानी, सी०एच०सी० अधीक्षक डा० दिनेश खत्री, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा० नरेन्द्र मोहन सिंह एवं सचिव डा०  विमलेश शर्मा तथा  हापुड़ कोतवाली के एस०एच०ओ०  नीरज चौधरी द्वारा संबोधित किया गया |

संबोधन में मधुमेह की विकरालता और उसके गंभीर परिणामो के प्रति आगाह करते हुए आमजन से अपेक्षा की गई कि वे रोग के फैलाव और उसकी भयानकता को समझे| समय रहते जागरूकता, नियमित खानपान और सक्रीय जीवन-शैली इस रोग को सीमित करने की कुंजी है | अत: निरंतर समय-समय पर मधुमेह की जांच, स्ट्रीट-फ़ूड-घी-तेल-चीनी पर नियंत्रण और क्षमतानुसार व्यायाम को जीवन में अपना कर इस रोग से बचा जा सकता है | मीटिंग में उपस्थित जन समुदाय द्वारा अनेको प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओ का समाधान किया गया। रैली का समापन करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० सुनील कुमार त्यागी द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, हापुड़ द्वारा मधुमेह के विरुद्ध अभियान में निशुल्क ब्लड-शुगर की जांच तथा रोग के प्रति जनजागरण के प्रयासों की प्रशंसा की। रैली में डा० श्याम कुमार, डा० दिनेश खत्री, डा० नरेन्द्र कैन, डा० गोविन्द सिंह, डा० हरिओम सिंह, डा० जिवोत्तम नारंग, डा० एस०पी० सिंह, डा० आर०के० गोयल, डा० प्रवीन कुमार, डा० संजीव जैन,डा० विक्रांत बंसल, डॉ. दुष्यंत बंसल, डा० अजय दुदिया, डा० रेनू बंसल, डा० ओम प्रकाश, डा० वी०पी० अग्रवाल, डा० आदर्श जैन, विकास मंत्रा एंड फार्मा एसोसिएशन, डा० विपिन शर्मा, डा० श्रृष्टि, डा० आदित्य, डा० आशीष, डा० राहुल, डा० आर०पी० सिंघल, डा० दीपशिखा गोयल, डा० अजय गोयल, डा० विवेचना शर्मा, डा० आनन्द प्रकाश, डा० शोभा आनन्द, डा० ऋतु गोयल, डा० आशीष, डा० नीता शर्मा,  सर्वश्री एस० जी० शर्मा, मुकेश पंडित, शुभम शर्मा, प्रिंस चौधरी, दीपक चौधरी, दुष्यंत त्यागी, ए०एफ० नैयर, संतोष कुमार,  ममता त्यागी,  नीलम त्यागी आदि उपस्थित रहे |

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights