सिरसा,10 अप्रैल।
हरियाणा के सिरसा में पिछले करीब दो वर्ष से अवैध व अनैतिक तौर चल रहे कार्याे पर पुलिस ने शिकंजा कसना आरम्भ कर दिया है. मेट्रो सिटी की तर्ज पर सिरसा शहर में वर्षभर में कुकरमुत्तों की तरह रेस्टोरेंट, कैफे व हुक्का बार स्थापित हो गए. इन कैफे व हुक्का बार में अनैतिक कार्य हो रहे थे मगर पुलिस हाथ डालने में गुरैज कर रही थी. उदय सिंह मीणा के पदभार संभालने के बाद आज दोपहर बरनाला रोड़ पर मूनलाइट नामक रेस्टोरेंट जिसमें हुक्का बार चलाया जा रहा था, में सिविल लाइन थाना पुलिस ने दबिश देकर दो दर्जन से अधिक युवकों को हुक्का का सेवन करने के आरोप में दबोचा है. पुलिस ने दो रोज पहले भी सरकुलर रोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट से लगभग आधा दर्जन युवक युवतियों को काबू कर उनके खिलाफशहर थाना में वैश्यावृति सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज किया था.
सिविल लाइन थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बरनाला रोड़ स्थित मूनलाइट रेस्टोरेंट पर दबिश दी गई तो वहां दो दर्जन से अधिक युवक फलैवर्ड हुक्का का उपयोग करते पाए गए. इनमें अधिकांशत:छात्र बताए जा रहेंं हैं। पुलिस आगामी कार्यवाही में लगी हुई है. वहीं शाम ढलने तक हिरासत में लिए गए युवक सिविल लाइन थाना में थे जबकि उनके परिचितों व रिश्तेदारों का थाने के बाहर जमावड़ा लगा हुआ था.
जब इस सदंर्भ में सिविल लाइन पुलिस थाना के बाहर मौजूद मूनलाइट रेस्टोरेंट के संचालक रवि से पूछा गया तो बताया कि एक युवक के जन्मदिन पर पार्टी का आयोजन चल रहा था इसी दौरान एक हुक्के का उपयोग युवक कर रहे थे. पुलिस ने दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया. अब वे उनकी जमानत कार्यवाही के लिए आए हैं.
वहीं दूसरी ओर सूत्र बताते हैं कि बरनाला रोड़,महाराणा प्रताप चौक मार्ग पर बने कैफे पिछले कुछ महिनों से अनैतिक धंधों के पनाहगाह बने हुए हैं. इनमें छोटे-छोटे कैबिन बनाये हुए हैं जिन्हें प्रति घंटा की दर से युवक- युवतियों को दिए जाते हैं. बाहर कैफे का बोर्ड लगाकर अंदर सेक्सरैकेट चलाए जा रहे हैं. नशेड़ी यवुक भी इन कैफे में बैठकर नशे का सेवन भी करते आ रहे हैं. अब से पहले पुलिस को सब ज्ञात होने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा था. नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा का कहना है कि अनैतिक कार्य करने वाले लोगों को किसी भी किमत पर नहीं बख्शा जाएगा.