गुरुग्राम: 05 नवंबर 2025
दिनांक 04.11.2025 को अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस ने 01 व्यक्ति को नजदीक नजदीक सैक्टर-57, गुरुग्राम से अवैध मादक पदार्थ (MDMA) सहित काबू किया। आरोपी की पहचान गगन (उम्र-40 वर्ष) निवासी कृष्ण नगर सफदरजंग, दिल्ली के रूप में हुई। आरोपी को दिनांक 04.11.2025 को माननीय अदालत में पेश करके 01 दिन का पुलिस हिरासत रिमांड लिया गया।
▪️ उपरोक्त आरोपी के कब्जा से 10.63 ग्राम MDMA बरामद होने पर इसके खिलाफ थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम में एनडीपीएस अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी गुरुग्राम में रहकर रेपिडो चलाता है व इसके कब्जा से बरामद हुआ MDMA इसे किसी व्यक्ति ने बेचने के लिए दिया था, जिसके बदले इसको 02 हजार रुपए मिलने थे, परन्तु पुलिस ने इसे मादक पदार्थ बेचने से पहले ही पकड़ लिया।
▪️ पुलिस टीम द्वारा आरोपी को 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद दिनांक 05.11.2025 को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।
