Weather Report: आज दिल्ली मे बादल छाए रहने की सम्भावना है. जाने कब आएगा मानसून।
Weather Report: देशभर के कुछ हिस्सों में भले ही मॉनसून ने दस्तक दे दी हो लेकिन फिर भी अभी देश के कुछ हिस्से सूरज की तपिश से तप रहे हैं। आलम ऐसा है कि लोगों थोडी देर घर से बाहर रहने पर सिर दर्द होने लग रहा है। दिल्ली हो या यूपी दोनों ही राज्यों में मॉनसून पहुंचने में अभी दो हफ्तों से ज्यादा का वक्त लगता है।ऐसे में इन दो हफ्तों में गर्मी और लू अपने तेवर दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। आइए जानते हैं कि आज यानी की 12 जून को देशभर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज .
दिल्ली मे आज न्यूतम तापमान 37.05 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38.32 सेल्सियस दर्ज किया गया है। वही मौसम विभाग की मने तो आज बादल छाए रहने की सम्भवना है।
बात करे कल के तापमान की तो दिल्ली मे कल न्यूतम तापमान 36.73 और अधिकतम तापमान 46.67 दर्ज किया गया था।