अलवर। राजस्थान चुनाव में टीकाराम जुली, जुबेर, दीपचंद खैरिया के लिए आफताब अहमद ने मांगे वोट राजस्थान चुनाव में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब ने गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। विधायक आफताब अहमद ने अलवर ग्रामीण से मंत्री टीकाराम जूली, रामगढ से जुबेर, किशनगढ बास से दीपचंद खैरिया के लिए रोड शो, चुनावी सभाएं की। कांग्रेस विधायक दल उप नेता आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में फिर से ऐतिहासिक रूप से सरकार बना रही है और स्थानीय लोगों में गजब का उत्साह है। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश को रिकार्ड तोड महंगाई, बेतहाशा बेरोज़गारी, बढता भ्रष्टाचार, जातीय व धार्मिक भेदभाव की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने किसानों के लिए काले कानून की सौगात दी थी जिसे कांग्रेस व किसानों के विरोध के कारण वापस लेना पड़ा था। सभी को याद है कि कैसे किसानों पर अत्याचार भाजपा सरकार ने किया और सडकों पर कील गाड दी गई थी। भाजपा मंत्री पुत्र द्वारा किसानों को कुचलने को भला कौन भूल सकता है। कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने कहा कि युवाओं को अग्निपथ अग्निवीर की आड में भाजपा सरकार ने परेशान करने का काम किया है। विधायक आफताब अहमद ने राजस्थान के लोगों से अपील कर कांग्रेस को वोट करने के लिए कहते हुए कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार की फ्री बिजली, 25 लाख तक मुफ्त इलाज और सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन सहित कई योजनाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कांग्रेस की सात गारंटी योजना जैसे गृह लक्ष्मी गारंटी योजना, गौधन गारंटी योजना, फ्री लैपटॉप/टेबलेट योजना, चिरंजीवी आपदा राहत बीमा गारंटी योजना, ABC अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी योजना, 500 रूपए में गैस सिलिंडर, पुरानी पेंशन गारंटी योजना को जमकर सराहा। कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यात्रा ने साम्प्रदायिक सद्भाव व भाईचारे को मजबूत करने का काम किया है जबकि भाजपा ने समाज को बांटने की कोशिश की।