जानकारी के अनुसार डूंगरपुर जिले के गणेशपुर ओर खेमपुर गांव के बीच की दूरी सिर्फ डेढ़ से 2 किमी है. दोनों गांवों के खेत खलिहान मिले हुए हैं. दोनों गांवों में वगाडिया पाटीदार समाज के 250 से ज्यादा घर हैं. लेकिन 200 बरसों से दोनों गांवों के बीच कोई रिश्ता नहीं हुआ.