हाइलाइट्स
दिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाला केस में एक और बड़ा मोड़ आया.
ED ने इस मामले में एक और गिरफ्तारी की.
ED ने YSR कांग्रेस पार्टी के ओंगोले से सांसद मंगुटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे मगुंटा राघव रेड्डी को गिरफ्तार किया.
नई दिल्ली. दिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाला केस (Delhi excise policy scam) में एक और बड़ा मोड़ आया है. दिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) ने एक और गिरफ्तारी की है. ED ने YSR कांग्रेस पार्टी के सांसद मंगुटा श्रीनिवासुलु रेड्डी (Magunta Srinivasulu Reddy) के बेटे मगुंटा राघव रेड्डी (Magunta Raghava Reddy) को गिरफ्तार किया है. उन पर इस कथित घोटाले में एक बड़ी भूमिका निभाने का संदेह है. कहा जाता है कि मगुंटा राघव रेड्डी ने दिल्ली की नई आबकारी नीति के कथित घोटाले की योजना को तैयार करने और फिर उससे अनुचित लाभ हासिल करने में बड़ी भूमिका निभाई.
करीब एक पखवाड़े पहले अपनी दूसरी चार्जशीट में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित तौर पर कहा था कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता के साथ राघव रेड्डी इंडोस्पिरिट का वास्तविक मालिक है. कथित तौर पर कविता ने शराब व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई के जरिये अपनी हिस्सेदारी नियंत्रित किया. उनके साथ व्यवसायी विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली ऊथा गौतम और समीर महेंद्रू को सीबीआई ने पिछले साल चार्जशीट में आरोपी बनाया था. इस मामले में अब तक कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
दिल्ली आबकारी नीति मामला: एक आरोपी के घर से ED ने जब्त किए ‘1 करोड़ रुपए नकद’
अपनी चार्जशीट में ईडी ने कहा कि अरुण पिल्लई ने 12 नवंबर, 2022 को अपने बयान में खुलासा किया कि कविता और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP के बीच एक कथित डील हुई थी. 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के बदले में कविता को इंडोस्पिरिट के जरिये दिल्ली के शराब कारोबार तक पहुंच मिली थी. अरुण पिल्लई इंडोस्पिरिट में कविता का काम देखते थे और उनकी ओर से भागीदार भी बने. समीर के साथ बातचीत के दौरान उसने यह साफ कर दिया गया था कि उसके कारोबार में 65% हिस्सेदारी का अंतिम नियंत्रण राघव रेड्डी और कविता के पास था. अपनी दूसरी चार्जशीट में इंडोस्पिरिट का हवाला देने के बाद ईडी मनी ट्रेल और मामले में आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही थी. समीर महेंद्रू को इंडोस्पिरिट के मालिक बताया जाता था. जो शराब के प्रोडक्शन, मार्केंटिंग, इम्पोर्ट और सप्लाई में माहिर था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi, Enforcement directorate, New excise policy, New Liquor Policy
FIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 09:20 IST