तुर्की में भूकंप (Turkey Earthquake) की खबर सामने आने के बाद भारत सरकार ने बिना किसी तरह की देर किये हुए मदद का हाथ बढ़ाया. भारत सरकार ने एनडीआरएफ (Turkey NDRF Team) की टीम, मेडिकल सुविधा के साथ-साथ प्रशिक्षित डॉग स्कवॉड भी भेजा, जो तुर्की के लिए काफी अहम है. एनडीआरएफ के करीब 150 सदस्य इस वक्त तुर्की में लोगों की जान बचाने में जुटे हुए हैं. वहीं उनके साथ 6 प्रशिक्षित कुत्ते (NDRF Dog Squad) भी लोगों को मलबों में ढूंढ रहे हैं. (फोटो-न्यूज18)