रिपोर्ट- अखिलेश सोनकर
चित्रकूट. मनी लॉंड्रिंग मामले में जेल में बंद अब्बास अंसारी से मिलने पहुंची उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश में चित्रकूट की जिला जेल रगौली में बाहुबली मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी बंद है. अब्बास से मुलाकात करने के लिए उसकी पत्नी निकहत अंसारी जिला जेल रगौली पहुंची थी, जहां चित्रकूट पुलिस ने जेल के गेट के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया. कथित तौर पर उसके पास से आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं. पुलिस ने निकहत का मोबाइल जब्त कर लिया है और कड़ी पूछताछ की जा रही है.
पूर्वांचल के माफिया डॉन बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को मनी लॉंड्रिंग के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. बीते 18 नवंबर 2022 को प्रयागराज के सेंटर जेल से उसे हाई सिक्योरिटी जेल रगौली भेजा गया था.अब्बास से मिलने के लिए उसके परिजन चित्रकूट में डेरा डाले हुए थे और लगातार नए-नए तरीके से अब्बास से मिलने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान किसी तरह निकहत ने अब्बास से मिलने की अनुमति ले ली थी. 10 फरवरी की दोपहर लगभग 12 बजे निकहत जब जेल पहुंची तब भनक लगते ही जिलाधिकारी और एसपी ने आनन-फानन में वहां पहुंचकर निकहत को गिरफ्तार कर लिया.
निकहत को कहां ले गई चित्रकूट पुलिस?
निकहत के गिरफ्तार होने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है. अब्बास के परिजनों का कहना है कि निकहत पर कोई भी आपराधिक मामला नहीं है, फिर भी चित्रकूट पुलिस उसे प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने ट्विटर और फॉलोअर्स के माध्यम से मानवाधिकार आयोग और महिला आयोग से शिकायत की है.
इधर, इस मामले में पुलिस ने अभी कुछ भी कहने से बच रही है. चित्रकूट पुलिस निकहत अंसारी को किसी गोपनीय जगह रखकर पूछताछ कर रही है. न्यूज 18 की टीम लगातार बड़े अधिकारियों से इस मामले में बात करने की कोशिश कर रही है और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने इस मामले में खुलासा आज 11 फरवरी को करने की बात कही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chitrakoot Jail, Mafia mukhtar ansari, Money Laundering Case
FIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 09:48 IST