हाइलाइट्स
रिज मैदान पर सैलानी में स्पीकर पर ऊंची आवाज में म्यूजिक लगाकर डांस कर रहे थे.
ये टूरिस्ट पंजाब, दिल्ली और हरियाणा से थे. लगभग 20 मिनट तक डांस पार्टी चलती रही.
जब पुलिस ने फटकार लगाई तो माफी मांगने लगे और कहा कि अब नहीं नाचेंगे.
कपिल ठाकुर
शिमला. हिमाचल प्रदेश के टूरिस्ट स्पॉट्स पर अक्सर सैलानियों (Tourist in Shimla) के हुड़दंग के मामले सामने आते रहते हैं. यहां पड़ोसी राज्यों से आए सैलानी नियमों की अवेहलना करते रहते हैं. ताजा मामला शिमला का है. यहां पर रिज मैदान पर सैलानियों के शोरशराबा और मस्ती करने का मामला सामने आया. काफी देर बाद पुलिस पहुंची तो सैलानियों को थाने ले गई. साथ ही सभ्यता का पाठ भी पढ़ाया.
जानकारी के अनुसार, शिमला के शिमला के रिज मैदान की घटना है. यहां पर सैलानियों ने बड़ा स्पीकर लगाकर नाचना शुरू कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्य़ा में सैलानी जुटने लगे और शोर शराबा होने लगा. काफी देर बाद पुलिस पहुंची और सैलानियों को रोका. साथ ही रिज मैदान पर धारा 144 तोड़ने पर शिमला पुलिस ने सैलानियों को खूब फटकार लगाई. इस दौरान कुछ सैलानी बहस करने लगे तो पुलिस म्यूजिक सिस्टम के साथ उन्हें कंट्रोल रूम लेकर गई. सैलानियों को इस दौरान कानून का पाठ पढ़ाया और फिर चेतावनी देकर छोड़ भी दिया.
आपके शहर से (शिमला)
हिमाचल प्रदेश
-
‘रात दी गेड़ी रिस्क दी’ नई कार में रात को जा रहे थे शिमला के लवर्स प्वाइंट, रास्ते में गाड़ी लुढ़की, 3 युवतियों सहित 7 घायल
-
हिमाचल में विदेशी नागरिक की मौत, 40 साल पहले आया था पीटर, मनाली की रेणु से की थी शादी
-
वीकेंड पर हिमाचल जाने का प्लान तो जान लें कैसा रहने वाला है मौसम, वेदर अपडेट
-
हिमाचलः आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या, 26 जनवरी को ही जेल से छूटा था आरोपी
-
हिमाचल में एक और विदेशी नागरिक की मौत, गर्लफ्रेंड के साथ मनाली घूमने आया था नयकिता
-
23.50 करोड़ लागत-81 कमरेः अब दिल्ली में नहीं भटकेंगे पहाड़ी, द्वारका में बनेगा हिमाचल निकेतन, CM सुक्खू ने रखीं नींव
-
भारत के इस गांव में महिलाएं नहीं पहनतीं कपड़े, क्यों शुरू हुई अजीब परंपरा? पुरुषों के लिए भी हैं सख्त नियम
-
ऊना में आगलगी की भीषण घटना, 4 बच्चों की जिंदा जलकर मौत, बिहार के प्रवासी मजदूरों के साथ हादसा
-
PICS: साढ़े 11 साल तक दलाई लामा का भरोसेमंद रहा ‘डूका’ नीलाम, अब ‘टॉमी’ संभालेगा जिम्मा
-
शिमला के ऐतिहासिक टाउन हॉल में खुलेगा हाई एंड कैफे, निगम को हर माह होगी 13 लाख रुपये आय
हिमाचल प्रदेश
दरअसल, रिज मैदान पर बिना अनुमति के काफी संख्या में स्पीकर पर ऊंची आवाज में म्यूजिक लगाकर डांस कर रहे थे. ये टूरिस्ट पंजाब, दिल्ली और हरियाणा से थे. लगभग 20 मिनट तक डांस पार्टी चलती रही. जब पुलिस ने फटकार लगाई तो माफी मांगने लगे और कहा कि अब नहीं नाचेंगे.
” isDesktop=”true” id=”5364973″ >
यहां शादी चल रही है-पुलिस
शिमला पुलिस ने म्यूजिक बंद कराते हुए कहा कि इस जगह बिना परमिशन के गाना बजाना बैन है. साथ ही कहा कि यहां किसी की शादी नहीं हो रही, जो इस तरह जश्न मनाया जा रहा है. इस पर सैलानी म्यूजिक बंद होने पर पुलिस से बहस बाजी करने लगे. पुलिस ने सैलानियों से कहा कि सार्वजनिक जगह पर इस तरह म्यूजिक चलाने पर मनाही है, इस नियम का पालन कीजिए. गौरतलब है कि हिमाचल में शिमला, मनाली सहित अन्य टूरिस्ट स्पॉट्स पर सैलानियों की हुड़दंगबाजी देखने को मिलती रहती है. इन स्थानों पर आए दिन सैलानियों औऱ स्थानीय लोगों में मारपीट की घटनाएं भी होती रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Himachal Tourist, Manali news, Shimla, Shimla police
FIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 09:22 IST