–सरकार से की कानून बनाने की मांग
–सभी विधायकों को सौंपे जायेंगे ज्ञापन: डा. सर्वादानंद आर्य
भिवानी, 28 फरवरी पंजाबी समाज के लोगों को रिफ्यूजी अथवा शरणार्थी व पाकिस्तानी बोलने का समस्त पंजाबी खत्री समाज ने जोरदार विरोध किया है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी रोक लगाने की मांग की है.
समस्त पंजाबी खत्री समाज के राष्ट्रीय संयोजक डा. सर्वदानंद आर्य ने कहा कि देश को 1947 में आजादी मिली थी और पंजाबी समाज के लोगों को देश के एक हिस्से दूसरे हिस्से में स्थानांतरित किया गया. उस समय सरकार ने हमें शरणार्थी शिविरों में रहने की व्यवस्था की थी. ऐसे में हमारे समाज के लोग अपने ही देश में शरणार्थी व रिफ्यूजी कहलवाये गए, जबकि समाज के लोगों ने लाखों की संख्या में अपने धर्म को बचाने के लिए घर बार धन दौलत सब कुछ छोड़ दिया.

आर्य ने कहा कि इस त्रासदी में हमारे लाखों लोगों को शहादत देनी पड़ी. समस्त पंजाबी खत्री समाज की कार्यकारिणी द्वारा विचार विमर्श कर फैसला लिया गया है कि हम हरियाणा विधानसभा के सभी नब्बे विधायकों को पंजाबी समाज के लिए अशोभनीय टिप्पणी जिसमें रिफ्यूजी, शरणार्थी व पाकिस्तानी कहने पर रोक लगाये जाने बारे एससी, एसटी एक्ट की भांति देश में एक एक्ट बनाने संबंधी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे जाएंगे और कहा जायेगा कि वे इस मांग को विधानसभा में उठाया जाये और विधानसभा से पारित कर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाये.
उन्होंने कहा कि हमारे संगठन का हरियाणा विधानसभा के सभी सम्मानित विधायकों से नम्र निवेदन है कि इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से विधानसभा में उठाए ताकि समाज के लोगों को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार मिल सके.
