हरियाणा केसरी पानीपत की खिलाड़ी के पास मिले अवैध हथियार, छापेमारी करने आई थी दिल्ली पुलिस
हरियाणा के रोहतक में राजस्थान पुलिस की SI को अवैध हथियार के साथ काबू किया. जो की सनसिटी हाईट के फ्लैट में किराए पर रहती थी. दिल्ली पुलिस अपहरण के मामले में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर छापेमारी कर रही थी. इस दौरान हरियाणा केसरी अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी को फ्लैट से ही गिरफ्तार कर लिया गया.

दरसल, दिल्ली पुलिस अपहरण के मामले में छापेमारी करते हुए रोहतक पहुंची थी. आरोपी के संदेह होने पर सनसिटी हाइट में पहुंची. जहां पर हरियाणा केसरी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी एवं राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर नैना निवासी गांव सुताना पानीपत मिली. जिसको 2 अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है.