- सपना चौधरी के नाम पर पहुंची भीड़ निराश लौटी
- अन्नदाता की भी हुई मिट्टी खराब जगह-जगह बिक्री पड़ी रही सब्जी पूरी
गुरुग्राम के मानेसर मे नगर निगम के चुनाव की तिथि नहीं रखी गई है और चुनाव का भी अभी कोई अता पता नहीं है ऐसा इसलिए क्योंकि 2020 के बाद लगातार मानेसर नगर निगम के चुनाव होने की उम्मीद लगाए बैठे चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा करते आ रहे हैं और मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भंडारों का भी आयोजन कर रहे हैं, मगर मानेसर नगर निगम मेयर पद की तैयारी कर रही डॉ इंद्रजीत के होली समारोह मिलन में जहां अन्नदाता की अनदेखी की गई जगह-जगह पूरी, सब्जी ,चावल सड़कों पर बिखरे पड़े रहे वहीं हजारों की संख्या में पहुंचे लोग उस समय निराश होकर लौट गए जब मंच से कहा गया कि सपना चौधरी का कार्यक्रम नहीं हो सकता है.

होली मिलन समारोह के नाम पर मानेसर गुरुग्राम नगर निगम के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे हैं वही अभी तक न तो गुरुग्राम नगर निगम के चुनाव की घोषणा हुई है ना ही मानेसर के चुनाव की,सबसे अधिक मानेसर नगर निगम में करोड़पति प्रत्याशी चुनाव मैदान में है और अधिकतर हरियाणा के गायकार, डांसरों का सहारा लेकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं कुछ प्रत्याशी भंडारा का सहारा ले रहे हैं, जिससे मतदाताओं को खिलाकर वोट ली जा सके मगर मतदाता सब जानते हैं सबकी रगो को पहचानते हैं.
रविवार को मानेसर नगर निगम मेयर पद की उम्मीदवार डॉ इंद्रजीत ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को बुलाया गया था लेकिन इंद्रजीत ने अपने भाषण के बाद मंच से घोषणा करा दी की उनका कोई समर्थक की मृत्यु हो गई इसलिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ पाएगा जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में भंडारे का स्वाद चख रहे लोग मायूस हो गए और युवा यह कहते नजर आए की वोट ऐसे नहीं दी जाती.
अपने संबोधन में इंद्रजीत ने कहा कि मुझे शक्ति प्रदान करें मैं मेयर पद पर जीत कर मानेसर क्षेत्र के लोगों की सेवा कर सकूं, वही उनके पति राकेश ने भी मंच से हाथ हिला कर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया.

हरियाणा के गुप्तचर विभाग की रही पहली नजर
सपना चौधरी के नाम पर ही पहुंची भीड़, मानेसर नगर निगम मेयर पद की प्रत्याशी के होली मिलन समारोह पर हरियाणा गुर्जर विभाग की पैनी नजर बनी रही पल-पल की जानकारी जिला मुख्यालय चंडीगढ़ तक गुप्त चर विभाग के कर्मचारी देते हुए नजर आए इतना ही नहीं होली मिलन समारोह में आए अन्य प्रदेशों के युवकों के हत्यारों पर भी नजर गुप्त चर विभाग की लगातार बनी हुई थी.