अग्नि को सभी पंचतत्वों मे सब से पाक माना जाता है और हर साल होली से एक दिन पहले होलिका दहन की जाती है,जो की बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है | बीते सभी सालों की तरह ही इस साल 7 मार्च 2023 यानी की आज होलिका दहन की जाएगी | मान्यता के हिसाब से होली की अग्नि इतनी पवित्र होती है कि यह आपके जीवन के सभी कष्टों और दुखों का नाश कर देती है | होलिका प्रज्वल होते समय उसमे 11 उपलों की माला, सुपारी, अक्षत, पान आदि साथ ही भोग मे मीठा अर्पित करना चहिए इसके तत्पश्चात होलिका की परिक्रमा करनी चहिए | होली के इस पावन अवसर पर आप सभी को न्यू इंडिया न्यूज़ नेटवर्क की टीम की तरफ से होली की ढेर सारी शुभकामनाएं |