राजस्थान के जैसलमेर में इस साल की होली बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई जा रही है. कोरोना काल के 3 साल बाद इस बार विदेशी सैलानी भी जमकर जैसलमेर पहुंच रहे है….. और होली के त्योहार को मना रहे हैं. होली मनाने की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. होली के जश्न में डूबे विदेशी सैलानियों को देख ऐसा लग रहा है जैसे ये त्योहार उनका अपना त्योहार हो
पर्यटन सीजन और होली के अवसर पर जैसलमेर में इन दिनों विदेशी पर्यटकों की भीड़ खूब जुट रही है. विदेशी सैलानी न केवल स्थानीय दर्शनीय स्थलों पर घूम कर लुत्फ उठा रहे हैं, बल्कि होली के त्योहार का भी जमकर मजा लूट रहे हैं. जहां देखो वहां रंग बिरंगे रंगों से सरोबर हुए विदेशी सैलानी आप को नजर आ जायेंगे। पूरे विश्व में अपनी कला संस्कृति व परंपराओं के लिए मशहूर 870 साल पुराने जैसलमेर की कृष्ण नगरी में होली का जमकर सेलीब्रेशन हो रहा है. यहां मंदिरों से कई प्रकार की गैरें निकाली जा रही हैं. विदेशियों को भले ही उनके छंद समझ न आ रहे हों, लेकिन इन गैरों में शामिल होकर वे खूब आनंदित हो रहे.. उनकी खुशी उनके चेहरों पर साफ देखी जा सकती है.