नारनौल, 11 मार्च
नारनौल (ब्यूरो): समाजसेवी विनोद सैनी अपने किन्नर समुदाय के सभी सदस्यों व उनके सहयोगी सदस्यों के साथ प्रत्येक महीने की 11 तारीख को गौ माता की सेवा के लिए नारनौल स्थित गौशाला में बारी-बारी से गौ सेवा के लिए उपस्थित रहेंगे. अपने इस प्रण का एक चक्र उन्होंने नारनौल में स्थित सभी गौशाला में पूरा कर लिया है तथा दूसरे चक्र का आरंभ कर दिया है. समाजसेवी विनोद सैनी की अगुवाई में किन्नर समुदाय नारनौल के सभी सदस्य व उनके सहयोगी सदस्य आज नंदी गौशाला रघुनाथपुरा नारनौल में पहुंचे जहां पर उन्होंने गौ माता के लिए हरी सब्जियों की सवामणी लगाई. विनोद सैनी ने सिर्फ 11 सदस्य का एक छोटा सा समूह के रुप में गोसेवा का निर्णय लिया था. उनका यह निर्णय आज दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणा दे रहा है. आज की इस सवामणी में सत्यवीर सैनी, मानसिंह सैनी ट्रांसपोर्टर, दीपू सैनी रेवाड़ी रोड, गौरव सैनी, छोटा दीपू नलापुर, किन्नर समुदाय नारनौल के सदस्य मनीषा माई, ओप्पो, लड्डू, नेहा, जोया आदि शामिल रहे. विनोद सैनी ने व मनीषा माई ने इस अवसर पर कहा कि आज गोसेवा का कार्य कर उन्हें बड़ा ही हर्ष हुआ है. मन को शांति भी मिली है. उन्होंने कहा कि गाय माता में 33 कोटी देवी-देवताओं का वास होता है. गौ को माता का दर्जा दिया गया है. इसलिए हमें शुभ अवसर पर गौ सेवा करनी चाहिए तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए.