- गुरु ग्राम फोर्टिस अस्पताल में जमकर हंगामा धरने पर बैठे ग्रामीण
- 7000000 लूटने के बाद नहीं बचा पाए मरीज को
- किडनी प्लांट के लिए थे 7000000 डॉक्टरों की लापरवाही
गुरुग्राम,12 मार्च
इलाज के नाम पर गुरुग्राम में पांच सितारा होटल की तर्ज पर बने हॉस्पिटल लोगों की खून पसीने की कमाई को लूटने में लगे हुए हैं जहां डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है वही डॉक्टर की लापरवाही से मरीजों की जान जा रही है जिसको लेकर रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर 29 में फोर्टिस अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ और नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने इस अस्पताल को कसाई खाना के नारे देते हुए कहा सरकार को ऐसे अस्पताल को तुरंत प्रभाव से बंद करा देना चाहिए.
गांव मानेसर के देवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा किडनी ट्रांसप्लांट मे 70 लाख लुट लिऐ ओर फिर लापरवाही के कारण मानेसर निवासी नवीन पुत्र राज करण की मौत हो गई देवेंद्र सिंह ने बताया मृतक नवीन के परिवार के लोग कई बार डॉक्टरों से नवीन के हाल-चाल के बारे में पूछते रहे लेकिन डॉक्टरों ने परिवार को गुमराह करते रहे और परिवार से लाखों रुपए प्रतिदिन लेते रहे. मानेसर निवासी पूर्व सरपंच ओम प्रकाश यादव ने बताया की गुरुग्राम में मरीज के इलाज के नाम पर इन आलीशान होटलों की तर्ज पर बने अस्पताल लूटपाट करने में लगे हुए हैं इन अस्पतालों को मरीज के इलाज से कोई लेना देना नहीं है मात्र पैसे इकट्ठा करना है इसी गांव के सुख के नंबरदार ने कहा आर्टेमिस अस्पताल तो पहले से ही बदनाम है और इस पर पहले भी कई बार सरकार द्वारा छापेमारी भी की जा चुकी है मगर अब इस अस्पताल को विदेशी नागरिक चला रहे हैं उन्हें इंडिया से कोई लेना देना नहीं है यह तो मात्र इंडिया को लूट रहे हैं प्रतिदिन कोई ना कोई व्यक्ति मौत का ग्रास इस अस्पताल में बनता है और मरने वालों से लाखों रुपए वसूले जाते हैं इलाज के नाम पर धोखा किया जाता है ऐसे अस्पताल को हरियाणा सरकार बंद कराएं जो लोगों को इलाज के नाम पर लूटते हैं.
कई घंटों तक धरना प्रदर्शन नारेबाजी चलते रहे
जैसे-जसे मानेसर एवं आसपास के ग्रामीणों को आर्टेमिस अस्पताल में मौत की जानकारी मिली भारी संख्या में धीरे-धीरे युवा सीनियर सिटीजन पंच पूर्व सरपंच आर्टेमिस हॉस्पिटल की ओर दौड़ पड़े जहां पर पहले से बैठे ग्रामीणों के साथ जमकर अस्पताल के प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जिन लोगों ने लापरवाही बरती है इलाज में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.