- कई बार आश्वासन देने के बाद भी नहीं हटा दिल्ली जयपुर हाईवे खेड़की दौला टोल
- मानेसर औद्योगिक एसोसिएशन ने कसी कमर, धरना प्रदर्शन की तैयारी
खेड़की दौला टोल, गुरुग्राम
गुरुग्राम दिल्ली जयपुर हाईवे खेड़की दौला टोल को हटाने के लिए पिछले 6 वर्षों से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय ट्रांसपोर्ट एवं सड़क मंत्री नितिन गडकरी गुरुग्राम भाजपा लोकसभा के सदस्य एवं केंद्र में राज्य मंत्री राव इंदरजीत सिंह के अलावा विधायक सांसद खेड़की दौला टोल हटाने को लेकर कई बार जनता का विश्वास खो चुके हैं बार-बार जनता के समक्ष दावा करते हैं कभी मार्च 2023 में हटाया जाएगा कभी 2022 में लेकिन दिल्ली जयपुर हाईवे वाला टोल टस से मस नहीं हो रहा हाल ही में केंद्रीय ट्रांसपोर्ट एवं सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने पचगांव चौक पर जनसभा को संबोधित करते हुए हजारों लोगों को आश्वासन दिया था कि 2023 में टोल को हटा दिया जाएगा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहले 2021 में बाद में 2022 में टोल को हटाने के दावे किए थे और जनता को आश्वासन दिया था कि 2023 मार्च में दिल्ली जयपुर हाईवे टोल नहीं है रहेगा लेकिन मार्च का महीना बीता जा रहा है. लेकिन टोल हटाने की कोई प्रक्रिया नहीं चल रही है जिसको लेकर मानेसर औद्योगिक एसोसिएशन की ओर से एक बार फिर मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय ट्रांसपोर्ट सड़क मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन दिया गया और टोल हटाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया अब यह संघर्ष समिति टोल हटाने को लेकर आर-पार की लड़ाई की तैयारी कर रही है.
मानेसर औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया इस टोल के चलते दिल्ली जयपुर हाईवे पर जाम लगा रहता है दिल्ली से मानेसर औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले उद्योगपति जयपुर से दिल्ली गुरुग्राम उद्योग क्षेत्र में जाने वाले उद्योगपति अधिकारी कर्मचारी इस जाम में फंसे रहते हैं टोल के कारण मानेसर में कोई बड़ा उद्योग स्थापित नहीं हो पा रहा है क्योंकि सबको जानकारी है कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर मानेसर जाने के लिए टोल पर जाम में फंसा रहना पड़ता है इसलिए भी मानेसर औद्योगिक क्षेत्र में नए उद्योगपति दूरी बनाए हुए हैं.
पहले टैग वाले फिर भिखारी फिर टोल से परेशान वाहन चालक
टोल से पहले टैग लगाने वाले गाड़ी के आगे दौड़ते हैं फिर भी भिखारी गाड़ी के पीछे दौड़ते हैं और रही सही कसर जब टोल खिड़की पर पहुंच जाते हैं तो यह कह दिया जाता है कि आपके टैग काम नहीं कर रहा जिसके चलते टोल पर जाम की स्थिति बन जाती है दिल्ली जयपुर हाईवे टोल का तो इतना बुरा हाल है सुबह श्याम भीख मांगने वाली महिलाएं बच्चे दो लाइन के बीच में गाड़ियों के शीशे को बजाते रहते हैं जिससे जहां जाम लगता है वही भीख मांगने वाले भिखारियों की भी जान बचाने के चक्कर में कई बार गाड़ियां डिवाइडर में लग जाती हैं ना तो टोल प्रशासन इन भिखारियों को हटाने में सक्षम है और ना ही पुलिस प्रशासन.